Railway Stock लेकर आई बड़ी खबर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद, सिर्फ 6 महीने में दिया 103% रिटर्न
Railway Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में रेलवे स्टॉक के मुनाफे 80 फीसदी का उछाल आया. एक साल में रेलवे स्टॉक 265 फीसदी चढ़ा है.
Railway Stock: रेलवे फ्रेट वैगन, पैसेंजर कोच, वैगन कम्पोनेट्स बनाने वाली कंपनी ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons) को लेकर बड़ी आई है. रेलवे स्टॉक (Jupiter Wagons Railway Stock) का दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में रेलवे स्टॉक के मुनाफे 80 फीसदी का उछाल आया. एक साल में रेलवे स्टॉक (Jupiter Wagons Share Price) 265 फीसदी चढ़ा है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को भी रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons पसंद है. उनका कहना है कि रेलवे सेक्टर पर सरकार का फोकस है. बजट में भी रेलवे को लेकर बड़े ऐलान हुए हैं. बता दें कि बजट 2024 में वित्त मंत्री ने सीमेंट, स्टील समेत 3 रेलवे कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा की. वहीं इसके अलावा 40,000 जनरल रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में बदले जाने का ऐलान हुआ.
ये भी पढ़ें- भारत में 100 साल से कारोबार कर रही टायर कंपनी ने दिया 260% स्पेशल डिविडेंड का तोहफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Jupiter Wagons Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Jupiter Wagons का मुनाफा 80% बढ़कर 83.39 करोड़ रुपये हो गया. एक साल समान तिमाही में मुनाफा 46.38 करोड़ रुपये था. ऑपरेशन से रेवेन्यू 39 फीसदी बढ़कर 895.83 करोड़ रुपये हो गया.एक साल पहले समान तिमाही में यह 644.43 करोड़ रुपये था. Q3FY24 में EBITDA 54.66 फीसदी बढ़कर 124.80 करोड़ रुपये रहा. तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन 140 bps चढ़कर 13.9 फीसदी रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.5 फीसदी था.
Jupiter Wagons Share Price History
Jupiter Wagons का 52 वीक हाई 433.95 और लो 85.37 है. रेलवे स्टॉक (Railway Stock) का मार्केट कैप 16,718.51 करोड़ रुपये है. ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons Share Price) का स्टॉक का भाव 405.50 है. स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो इसने 1 महीने में 27 फीसदी, 3 महीने में 33 फीसदी और 6 महीने में 103 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 साल में स्टॉक 265 फीसदी उछला है. 3 साल में स्टॉक ने 1740 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- Defence Stock को महारत्न कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, Q3 में मुनाफा 51% उछला, 1 साल में दिया 303%का दमदार रिटर्न
Jupiter Wagons Details
Jupiter Wagons हुगली (डब्ल्यूबी), जबलपुर (एमपी), इंदौर (एमपी) और जमशेदपुर (झारखंड) में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ रेलवे वैगन, वैगन कम्पोनेंट्स, कास्टिंग, कमर्शियल व्हीकल के लिए लोड बॉडी, रेल फ्रेट वैगन और कम्पोनेंट्स के निर्माण के बिजनेस में लगी हुई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:28 PM IST