Amazon भारत में लेकर आ रही है ई-रिक्शा, सामान की डिलीवरी में होगा इस्तेमाल
Amazon: अमेजन (Amazon) ने भारत में अगले 5 साल में 10 लाख नौकरियां देने का भी लक्ष्य रखा है. ट्वीट किए गए वीडियो में बेजोस अपने अन्य साथियों के साथ ई-रिक्शा चलाते दिख रहे हैं.
भारत में छोटे बिजनेस के लिए अमेजन ने 1 अरब डॉलर के निवेश की बात कही है. (जी बिजनेस)
भारत में छोटे बिजनेस के लिए अमेजन ने 1 अरब डॉलर के निवेश की बात कही है. (जी बिजनेस)
Amazon: ई-कॉमर्स की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन (Amazon) अब भारत में ई-रिक्शा (e-rickshaw) लेकर आ रही है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा. कंपनी इन ई-रिक्शा का इस्तेमाल सामान डिलीवरी में करेगी. इस बात की जानकारी अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने दी है. बेजोस ने ट्विटर (twitter) हैंडल पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें उन्होंने कहा है कि कंपनी भारत के लिए खास ई-रिक्शा लाने जा रही है. बता दें बेजोस हाल में भारत के दौरे पर थे. उन्होंने भारत में छोटे बिजनेस के लिए 1 अरब डॉलर के निवेश की बात कही है. इससे पहले कंपनी ने भारत में 5 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है.
Hey, India. We’re rolling out our new fleet of electric delivery rickshaws. Fully electric. Zero carbon. #ClimatePledge pic.twitter.com/qFXdZOsY4y
— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 20, 2020
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में जेफ बेजोस ई-रिक्शा चलाते दिख रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने कहा- हे, इंडिया, हम इलेक्ट्रिक डिलिवरी रिक्शा का नया फ्लीट शुरू कर रहे हैं. ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक है, पूरी तरह जीरो कार्बन. इस ट्वीट में बेजोस ने ClimatePledge का हैशटैग भी लगाया है. बेजोस भारत की तीन दिनों के दौरे पर आए थे, जिसमें उन्होंने कई तरह के कार्यक्रम में शिरकतत की. इसमें किराना स्टोर को डिलीवरी प्वाइंट के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन (Amazon) ने भारत में अगले 5 साल में 10 लाख नौकरियां देने का भी लक्ष्य रखा है. ट्वीट किए गए वीडियो में बेजोस अपने अन्य साथियों के साथ ई-रिक्शा चलाते दिख रहे हैं. कंपनी का मानना है कि भारत में नए निवेश से प्रतिभा को खोजने और उसे और सक्षम बनाने में मदद मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर नौकरी को लेकर बात की जाए तो इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सामग्री निर्माण और कस्टमर हेल्प काफी महत्वपूर्ण हैं.भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन एक अग्रणी कंपनी है. अमेजन की फेस्टिवल सेल भारत में बेहद पॉपुलर है और कंपनी इसमें जबरदस्त कारोबार करती है.
05:38 PM IST