बनिए Amazon के डिलीवरी पार्टनर, Amazon Flex देगा पार्ट टाइम इनकम का बढ़िया मौका
अब आप चाहें तो अमेजन इंडिया के लिए पार्ट-टाइम बेसिस पर सामान की डिलीवरी कर सकते हैं. ई-कॉमर्स क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी ने भारत में अमेजन फ्लैक्स की शुरुआत की है.
अमेजन फ्लैक्स की शुरुआत फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में की गई है (फोटो- रायटर्स).
अमेजन फ्लैक्स की शुरुआत फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में की गई है (फोटो- रायटर्स).
अब आप चाहें तो अमेजन इंडिया (Amazon India) के लिए पार्ट-टाइम बेसिस पर सामान की डिलीवरी कर सकते हैं. ई-कॉमर्स क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी ने भारत में अमेजन फ्लैक्स (Amazon Flex) की शुरुआत की है, जिसके तहत कॉलेज स्टूडेंट्स, फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, हाउस वाइव्स और सिक्योरिटी गार्ड आदि साइनअप करके कंपनी के लिए सामान की डिलीवरी कर सकते हैं. भारत दुनिया का 7वां देश है जहां अमेजन ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. भुगतान हर घंटे के हिसाब से किया जाएगा और पेट्रोल पर होने वाला खर्च भी दिया जाएगा.
अमेजन फ्लैक्स की शुरुआत फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में की गई है और इस साल के अंत तक कारोबार के लिहाज से टॉप 7 शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा. भारत के अलावा अमेरिका, स्पेन, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और इंग्लैंड में अमेजन फ्लैक्स की सर्विस मिलती है.
इच्छुक व्यक्ति अमेजन फ्लैक्स के ऐप को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उनका वैरिफिकेशन और बैंकग्राउड चेक किया जाएगा और वे अपनी बाइक पर अमेजन की डिलीवरी कर सकेंगे. इन एक्जिक्युटिव को वही सामान दिए जाएंगे, जिनकी डिलीवरी मोटर साइकिल पर की जा सकती है. इसके साथ ही उन्हें काम की अच्छी समझ के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. कंपनी का मानना है कि इस सर्विस से उनका डिलीवरी नेटवर्क मजबूत होगा और उपभोक्ताओं तक पहले के मुकाबले कहीं जल्दी सामान की डिलीवरी हो सकेगी.
05:14 PM IST