आधे दामों पर AC खरीदने का मौका, VOLTAS और TATA पावर के बीच हुआ करार
ग्राहकों के लिए टाटा पावर और वोल्टास कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई हैं. दोनों कंपनियों के बीच एक करार हुआ है. इस करार के तहत वोल्टास कंपनी का एयरकंडीशनर (एसी) खरीदने पर टाटा पावर ग्राहकों को 50 फीसदी तक की छूट देगी.
टाटा पावर और वोल्टास के इस बिजनेस प्लान के तहत 5 स्टार रेटिंग के 1, 1.5 और 2 टन के एसी पर भारीभरकम छूट दी जा रही है.
टाटा पावर और वोल्टास के इस बिजनेस प्लान के तहत 5 स्टार रेटिंग के 1, 1.5 और 2 टन के एसी पर भारीभरकम छूट दी जा रही है.
ग्राहकों के लिए टाटा पावर और वोल्टास कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई हैं. दोनों कंपनियों के बीच एक करार हुआ है. इस करार के तहत वोल्टास कंपनी का एयरकंडीशनर (एसी) खरीदने पर टाटा पावर ग्राहकों को 50 फीसदी तक की छूट देगी.
टाटा पावर और वोल्टास के इस बिजनेस प्लान के तहत 5 स्टार रेटिंग के 1, 1.5 और 2 टन के एसी पर भारीभरकम छूट दी जा रही है. यह योजना फिलहाल मुंबई और दिल्ली में शुरू की गई है. कुछ समय बाद अन्य शहरों में इसे लागू किया जाएगा.
टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा ने बताया 5 स्टार रेटिंग का एसी खरीदने पर बिजली की बचत तो होगी ही, साथ में एसी के एमआरपी पर 50 से 52 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वोल्टास कंपनी के एमडी प्रदीप बख्शी ने बताया कि इस ऑफर से वोल्टास के एसी की बिक्री 8 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2019 तक है.
#TataPower के ग्राहकों को मिलेगा तोहफा! वोल्टास AC खरीदो, पाओ 50% तक की छूट @TataPower pic.twitter.com/MkGU3d6OEH
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 10, 2019
बता दें कि मुंबई में टाटा पावर के 7 लाख ग्राहक हैं.
कितना होगा फायदा
वोल्टास कंपनी के 1 टन एसी (5 स्टार) की कीमत 55,990 रुपये है. टाटा पावर के ग्राहकों को यह एसी 30,000 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 68,990 रुपये की कीमत वाला 1.5 टन का एसी 35,500 रुपये और 68,990 रुपये की कीमत वाला 2 टन का एसी 44,600 रुपये में मिलेगा.
03:43 PM IST