Adani Transmission का कैसा रहा Q3 रिजल्ट? हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 55% टूट चुका है यह स्टॉक
Adani Transmission Q3 Results: अदानी ग्रुप की पहली कंपनी अदानी ट्रांसमिशन ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 77 फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया, लेकिन कंपनी के शेयर में आज भी 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Adani Transmission Q3 Results: अदानी ट्रांसमिसन ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 77.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 474.7 करोड़ रहा. आज भी अदानी ट्रांसमिशन का शेयर (Adani Transmission Share Price) 10 फीसदी गिरावट के साथ 1256 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है जो 52 हफ्ते का नया लो है. बीते तीन कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग रहा है. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg report on Adani Group) आने के बाद यह स्टॉक 55 फीसदी तक टूट चुका है. बता दें कि ग्रुप की यह पहली कंपनी है जिसने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है.
Adani Transmission का रिजल्ट कैसा रहा?
Adani Group की यह पहली कंपनी है जिसने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट ( Adani Transmission Q3 Results) जारी किया है. स्टैंडअलोन रेवेन्यू में सालाना आधार पर 22 फीसदी की तेजी आई और यह 2911.7 करोड़ के मुकाबले 3551.7 करोड़ रहा. कंसोलिडेटेड आधार पर पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन से कंपनी का रेवेन्यू 25 फीसदी उछाल के साथ 3277 करोड़ रहा.EBITDA सालाना आधार पर 64 फीसदी उछाल के साथ 901 करोड़ से बढ़कर 1477.5 करोड़ रहा है. मार्जिन में भी सुधार आया है. यह 30.9 फीसदी से बढ़कर 41.6 फीसदी रहा है. EBITDA में 64 फीसदी की तेजी रही और यह 1477.5 करोड़ रहा.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 55% टूट चुका है शेयर
अदानी ट्रांसमिशन पर हिंडनबर्ग इफेक्ट (Hindenburg report on Adani Transmission) की बात करें तो 23 जनवरी को यह शेयर 2784 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई. उसके बाद से इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है और यह टूटकर 1256 रुपए पर पहुंच गया है. यह 52 हफ्ते का न्यू लो है, जबकि उच्चतम स्तर 4236 रुपए का है.
Adani Group के प्रमोटर्स 1.11 बिलियन डॉलर करेंगे प्री-पेमेंट
TRENDING NOW
आज की ताजा खबर के मुताबिक, अदानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने 1.11 बिलियन डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ के लोन के प्री-पेमेंट का फैसला किया है. दरअसल कंपनी ने शेयर प्लेज किया है, जिसे समय से पहले छुड़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, प्री-पेमेंट के कारण अदानी पोर्ट्स के 168.27 मिलियन, अदानी ट्रांसमिशन के 11.77 मिलियन और अदानी ग्रीन एनर्जी के 27.56 मिलियन शेयर की प्लेजिंग हटेगी. शेयर प्लेजिंग की मैच्योरिटी सितंबर 2024 में पूरी हो रही थी.
कब-कब आएंगे Adani Group की कंपनियों के रिजल्ट
रिजल्ट कैलेंडर की बात करें तो सोमवार को अदानी ट्रांसमिशन का रिजल्ट आया है. मंगलवार को अदानी ग्रीन, अदानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट और NDTV का रिजल्ट आएगा. बुधवार को अदानी पावर और अदानी विल्मर का रिजल्ट आएगा. गुरुवार को अदानी टोटल गैस का रिजल्ट आएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:46 PM IST