Adani-Hindenburg News: गिरते शेयर, निगेटिव रेटिंग और SC में सुनवाई, अदानी ग्रुप के लिए कैसा रहा ये हफ्ता? पढ़ें अपडेट
Adani-Hindenburg News: अदानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर आउटलुक निगेटिव हुआ है, मार्केट कैप100 अरब डॉलर घट चुका है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में इस केस में सुनवाई शुरू हो गई है. इस मामले में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ, पढ़ें यहां अपडेट.
Adani-Hindenburg News: अदानी ग्रुप पर मचे बवाल को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक बार फिर से इस बात पर जोर दिया कि देश की नियामक संस्थाएं अपने आप में सक्षम और अनुभवी हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते भी कहा था कि इस पूरे मामले पर एक्शन लेने के लिए रेगुलेटर्स स्वतंत्र हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी Hindenburg Research फर्म की ओर से बिजनेसमैन गौतम अदानी के ग्रुप पर आरोप लगने के बाद से ही ग्रुप के लिए एक के बाद एक मुसीबतें खड़ी हो रही हैं. रिपोर्ट में अदानी समूह पर बाजार में कथित गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, अडाणी समूह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. अदानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर आउटलुक निगेटिव हुआ है, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर घट चुका है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में इस केस में सुनवाई शुरू हो गई है. इस मामले में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ, उसे लेकर पढ़ें यहां अपडेट.
Adani-Hindenburg Case in SC: कोर्ट ने निवेशकों की सुरक्षा का उठाया मुद्दा
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में डाली गई याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई की और कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत तंत्र होना चाहिए कि शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा हो. कोर्ट रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र से एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक समिति के गठन पर विचार करने के लिए कहा है. इसके अलावा अदानी ग्रुप के शेयर वैल्यूएशन “कृत्रिम तौर पर गिरने” और बेकसूर निवेशकों के शोषण का आरोप लगाने वाली जनहित याचिकाओं पर केंद्र और बाजार नियामक सेबी से अपना पक्ष रखने को कहा गया है. अदालत ने कहा कि कुछ खबरों के अनुसार हाल ही में अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट के कारण भारतीय निवेशकों को हुआ कुल नुकसान कई लाख करोड़ रुपये का है. मामले की सुनवाई कर रहे बेंच ने कहा कि “यह सिर्फ एक खुला संवाद है. वे कोर्ट के सामने मामला लेकर आए हैं. चिंता का विषय यह है कि हम भारतीय निवेशकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करते हैं? यहां जो हुआ वह शॉर्ट-सेलिंग था. संभवत: इसकी जांच सेबी भी कर रहा है. कृपया अपने अधिकारियों को भी बताएं कि हम विच-हंट नहीं कर रहे हैं.” इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई होगी.
Moody's ने अदानी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुक निगेटिव में डाला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट के बाद ग्रुप की चार कंपनियों के आउटलुक को घटाकर स्थिर से निगेटिव कर दिया है. मूडीज ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड आउटलुक स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है. मूडीज ने कहा, “हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.’’ एजेंसी ने साफ किया कि निगेटिव आउटलुक की वजह से निकट भविष्य में इन चार कंपनियों की साख को बढ़ाने की संभावना नहीं है.
ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में (Adani Group Stocks)
ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी नुकसान के साथ बंद हुए. Morgan Stanley Capital International ने कहा है कि वह समूह की कंपनियों की कुछ सिक्योरिटीज़ के ‘फ्री फ्लोट’ के दर्जे में कमी कर रही है. ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के अनुपात में कितने शेयर बाजार में वैश्विक निवेशकों की खरीद के लिए उपलब्ध हैं. MSCI के इस कदम के बाद Adani Enterprises का शेयर चार% नीचे आया. बाजार में मिले-जुले रुख के बीच, ग्रुप की आठ कंपनियां नुकसान में रहीं, जबकि दो अन्य के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. एमएससीआई के फैसले के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के मार्केट कैप में 10 फरवरी को 3.3% की गिरावट आई. 24 जनवरी की तुलना में समूह की कंपनियों का मार्केट कैप अब 51% नीचे आ चुका है.
ये भी पढ़ें: Adani Ent FPO: अदानी ग्रुप से जुड़ी एक और निगेटिव खबर, SEBI 2 एंकर निवेशकों की करेगी जांच- जानिए क्या है पूरा मामला
क्या रहा अदानी ग्रुप के शेयरों के हाल?
Adani Enterprises का शेयर BSE पर 4.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,847.35 रुपये पर बंद हुआ. अदानी पावर का शेयर 164.30 रुपये पर बंद हुआ. इसी तरह अदानी ट्रांसमिशन 1,186.15 रुपये, अदानी ग्रीन एनर्जी 723.90 रुपये और अदानी टोटल गैस 1,258.25 रुपये पर था. एनडीटीवी का शेयर 3.65 प्रतिशत गिरकर 208.65 रुपये पर और एसीसी का 1.85 प्रतिशत गिरकर 1,881 रुपये और अदानी विल्मर 0.95 प्रतिशत गिरकर 436.10 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 0.85 प्रतिशत बढ़त के साथ 361.05 रुपये पर बंद हुआ. जबकि अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकानॉमिक जोन का शेयर 0.31 प्रतिशत बढ़त के साथ 583.85 रुपये पर बंद हुआ.
LIC के अधिकारी करेंगे अदानी ग्रुप के मैनेजमेंट से मुलाकात
Life Insurance Corporation के चेयरमैन एम आर कुमार ने गुरुवार को कहा कि सरकारी बीमा कंपनी के अधिकारी अदानी ग्रुप टॉप मैनेजमेंट के साथ बैठक करेंगे और अलग-अलग कारोबार से जुड़े ग्रुप पर संकट की स्थिति पर सफाई मांगेंगे. अदानी समूह में एलआईसी के निवेश पर सवाल उठाए जा रहे हैं. एलआईसी के चेयरमैन ने कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा पर कहा, ‘‘हालांकि, हमारी निवेशकों की टीम पहले ही अदानी ग्रुप से स्पष्टीकरण मांग चुकी है, लेकिन हमारा टॉप मैनेजमेंट उनसे इस मामले में मिलेहा. हम जल्दी ही उनसे मिलेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेगे. हम समझना चाहते हैं कि बाजार और समूह के साथ क्या हो रहा है.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST