Adani Ent FPO: अदानी ग्रुप से जुड़ी एक और निगेटिव खबर, SEBI 2 एंकर निवेशकों की करेगी जांच- जानिए क्या है पूरा मामला
रॉयटर्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक SEBI Adani Ent FPO के 2 एंकर इनवेस्टर्स की जांच करेगा. एंकर निवेशकों में एलारा कैपिटल और मोनार्क नेटवर्थ की जांच करेगा.
Adani Ent FPO: अदानी ग्रुप को लेकर एक और निगेटिव खबर आ रही है. यह मामला हाल ही में आए अदानी एंटरप्राइजेज के FPO से जुड़ा हुआ है. दरअसल, मार्केट रेगुलेटर SEBI ने FPO के 2 एंकर निवेशकों पर जांच के आदेश दिए हैं. उन पर आरोप है कि इन निवेशकों का लिंक कंपनी के प्रोमोटर्स के साथ लिंक है.
रॉयटर्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक SEBI Adani Ent FPO के 2 एंकर इनवेस्टर्स की जांच करेगा. एंकर निवेशकों में एलारा कैपिटल और मोनार्क नेटवर्थ की जांच करेगा. इस जांच में SEBI दोनों एंकर निवेशकों का प्रोमोटर्स ग्रुप से लिंक और हितों के टकराव की जांच करेगा.
#BreakingNews | रॉयटर्स के हवाले से खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
🔸#AdaniEnterprises के #FPO के 2 एंकर इन्वेस्टर्स की #SEBI जांच
🔸#ElaraCapital और #MonarchNetworthCapital की जांच
🔸प्रोमोटर ग्रुप से लिंक, हितों के टकराव की जांच#AdaniFPO #AdaniGroup
📺 Zee Business LIVE - https://t.co/NisXmbKkkm pic.twitter.com/RCzt1ZIEfJ
Adani Ent FPO
TRENDING NOW
अदानी एंटरप्राइजेज का FPO 27-31 जनवरी तक खुला था. कंपनी इसके जरिए 20 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती थी. FPO के लिए इश्यू प्राइस 3112-3276 रुपए रखा गया था. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस रकम में 4165 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, 10869 करोड़ का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में करती, लेकिन शेयरों में भारी गिरावट के चलते 2 फरवरी को FPO को वापस ले लिया गया.
देश का सबसे बड़ा FPO हुआ रिटर्न
देश के सबसे बड़े FPO की वापसी पर अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) ने निवेशकों को वीडियो मैसेज में आश्वासन दिया कि FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा, मार्केट में जब गिरावट थम जाएगी तो उसके बाद दोबारा मजबूती के साथ वापसी की जाएगी.
स्टोरी अपडेट हो रही है....
02:18 PM IST