Adani Group के शेयर तो चढ़े लेकिन इन दो कंपनियों के कर्ज ने मामला बिगाड़ा, जानें कैसा रहा गौतम अदानी का ये हफ्ता
Adani Group: अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने इस हफ्ते अच्छी तेजी के साथ वापसी की तो अब दो कंपनियों की रेटिंग को लेकर बुरी खबर आई है. इस हफ्ते अदानी ग्रुप को किन-किन फैक्टर्स ने प्रभावित किया, उनपर हम एक नजर डाल रहे हैं.
Adani Group के शेयरों में इस हफ्ते तेजी लौटी.
Adani Group के शेयरों में इस हफ्ते तेजी लौटी.
Adani Group: अदानी ग्रुप के लिए ये हफ्ता एक ओर थोड़ी राहत लेकर आया तो दूसरी ओर उनकी मुसीबतें भी जारी हैं. अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने इस हफ्ते अच्छी तेजी के साथ वापसी की तो अब दो कंपनियों की रेटिंग को लेकर बुरी खबर आई है. रेटिंग एजेंसी ICRA ने Adani Ports और Adani Total Gas के आउटलुक में संशोधन किया है और इसे स्टेबल से बदलकर निगेटिव कर दिया है. इस हफ्ते अदानी ग्रुप को किन-किन फैक्टर्स ने प्रभावित किया, उनपर हम एक नजर डाल रहे हैं.
1. ICRA ने निगेटिव रेटिंग दी (ICRA Adani Group Rating)
रेटिंग एजेंसी ने Adani Ports and Special Economic Zone Ltd. के आउटलुक को निगेटिव करते हुए कहा है कि वह ग्रुप की प्रतिस्पर्धी दरों पर इक्विटी या बॉन्ड के जरिये घरेलू और वैश्विक बाजारों से कर्ज जुटाने की क्षमता पर नजर रखेगी. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की वित्तीय स्तर पर मजबूती में कमी आई है. कंपनी के कर्ज के बड़े हिस्से को लौटाने को लेकर जो ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ है, उसकी प्रमुख ताकत थी, लेकिन इसपर असर पड़ा है. रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि कंपनी का कर्ज को लेकर स्थिति अभी भी मजबूत बनी हुई है. कंपनी ने जो अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड के जरिये 65 करोड़ डॉलर का कर्ज ले रखा है, उसे 2024-25 में लौटाना है.
2. Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर उछले, Adani Enterprises 17% उछला (Adani Group Stocks Jump)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस हफ्ते शेयर बाजार में अदानी ग्रुप के लिए रौनक लौटी. ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. Adani Enterprises के शेयर BSE पर 16.97% की बढ़त के साथ 1,879.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. दिन में ये 18.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,905 रुपये प्रति शेयर तक भी पहुंचे थे. तीन ट्रेडिंग सेशन में ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 1.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
2. (a) कैसा रहा दूसरी अदानी कंपनियों के शेयरों का हाल? (Adani Group Share Price)
Adani Ports के शेयरों में 9.81%, Adani Transmission, Adani Green Energy और Adani Total Gas के शेयरों में 5-5% की तेजी दर्ज की गई. Adani Power के शेयर में 4.99% बढ़त हुई. Adani Wilmer के शेयर 4.99%, NDTV के शेयर में 4.98% बढ़त और ACC के शेयर में 5.11% की बढ़त दर्ज की गई.
3. Adani Group ने GQG Partners को बेची हिस्सेदारी
अदानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह अमेरिकी असेट मैनेजमेंट कंपनी GQG Partners को अपनी चार लिस्टेड कंपनियों की हिस्सेदारी बेचना भी रही. अदानी ग्रुप ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी को 15,446 करोड़ रुपये में बेचे हैं.
ये भी पढ़ें: Gautam Adani: एक नहीं दो नहीं पूरे पांच... Adani Group को लगे झटके पर झटके, अपने ही 5 फैसले बदलने पर हुए मजबूर
4. अदानी ग्रुप पर है 2.21 लाख करोड़ का कर्ज
अदानी ग्रुप पर 2.21 लाख करोड़ रुपये का कुल ऋण है, जिसका लगभग आठ प्रतिशत अगले वित्त वर्ष के अंत तक चुकाना है. ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप के CFO जुगशिंदर सिंह (रॉबी) ने कहा कि GQG के साथ डील सौदा संचालन व्यवस्था, प्रबंधन गतिविधियों और अदानी कंपनियों में वैश्विक निवेशकों के लगातार भरोसे को दर्शाता है.
5. Adani-Hindenburg Case में सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Supreme Court ने Adani-Hindenburg Case में शेयर कीमतों में गिरावट की जांच के लिए समिति बनाई. कोर्ट ने गुरुवार को शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए एम सप्रे की अगुवाई में एक समिति के गठन का आदेश दिया. समिति को अपनी रिपोर्ट दो माह के अंदर सीलबंद लिफाफे में देनी होगी. Hindenburg Research की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 140 अरब डॉलर से अधिक घट चुका है. इसके साथ ही कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में अपनी जारी जांच को दो माह में पूरा करे और स्थिति रिपोर्ट सौंपे. कोर्ट के फैसले के बाद गौतम अदानी ने ट्वीट किया, ‘‘अदानी ग्रुप इस फैसले का स्वागत करता है. इससे सारी चीजें साफ हो जाएंगी और सच्चाई की जीत होगी.’’
(एजेंसियों से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 AM IST