छोटे लोन देने वाली कंपनियों का दिल दहला देने वाला सच, 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' आज रात 8:56 बजे
बिजनेस न्यूज चैनल की हिस्ट्री में एक बार फिर ज़ी बिज़नेस ने बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस बार स्मॉल लेडिंग कंपनियों का पर्दाफाश किया गया है. लोन वसूली का दिल दहला देने वाला सच 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली'.
ज़ी बिज़नेस का ये स्टिंग ऑपरेशन अब देशभर में ट्रेंड कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस का ये स्टिंग ऑपरेशन अब देशभर में ट्रेंड कर रहा है.
छोटी कंपनियां कर रही हैं परेशान? लॉकडाउन में किस्त भरने का बना रही हैं दबाव? लोन रिकवरी के नाम पर गुंडागर्दी, रिकवरी के नाम पर धमकी और टॉर्चर का खेल. ये सब हो रहा है. बिजनेस न्यूज चैनल की हिस्ट्री में एक बार फिर ज़ी बिज़नेस ने बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस बार स्मॉल लेडिंग कंपनियों का पर्दाफाश किया गया है. लोन वसूली का दिल दहला देने वाला सच 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली'. कोरोना वायरस के दौर में ग्राहकों को लूटने वाली इन कंपनियों पर चला है ज़ी बिज़नेस का हंटर.
#ZeeBusiness ने अपने दर्शकों, पाठकों के हित के लिए ने ये स्टिंग ऑपरेशन किया है. लोन देने वाली छोटी कंपनियां कैसे सूट-पैंट पहन कर हफ्तावसूली कर रही हैं. दरअसल, #OperationHaftaVasooli पर यही दिखाया गया है कि कैसे कंपनियां अपने ग्राहकों को परेशान कर रही हैं. धमकी दे रही हैं और टॉर्चर कर रही हैं. स्टिंग ऑपरेशन में CashBean, YCash, OCash and WiFiCash जैसी कंपनियों के नाम सामने आए हैं.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, ऑपरेशन हफ्ता वसूली में छोटी लोन देने वाली कंपनियां लॉकडाउन के नियम और शर्तों का पालन नहीं कर रही हैं. ये सभी माफिया की तरह अपने ग्राहकों को धमका रही हैं. सरकार और आरबीआई की तरफ से लोन EMI में मोहलत दी गई है. 30 मई तक किसी तरह के लोन की EMI पर मोहलत है. लेकिन, लोन देने वाले छोटी कंपनियां अपने ग्राहकों से न सिर्फ किस्त भरने का दबाव बना रही हैं, बल्कि उन्हें धमकी तक दी जा रही है. ज़ी बिज़नेस का ये स्टिंग ऑपरेशन अब देशभर में ट्रेंड कर रहा है.
लोन रिकवरी पर सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन हफ्ता वसूली, #ZeeBusiness पर जारी है... #OperationHaftaVasooli पर ऑडियो, वीडियो, मैसेज भेजें
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 16, 2020
अभी देखने के लिए क्लिक करें https://t.co/rsffttXLqG @AnilSinghvi_ @PMOIndia @narendramodi @FinMinIndia @nsitharaman pic.twitter.com/Lqk2rcP1wd
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रेडिट स्कोर खराब करने की धमकी, FIR कराने की धमकी, घर पर पुलिस भेजने की धमकी तक जा रही है. यही नहीं यह सब सिर्फ फोन पर नहीं, बल्कि वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ऐप पर भी हो रहा है. आरबीआई के नाम पर फर्जी चिट्ठी भेजकर भी कार्रवाई भरी धमकी दी जा रही है. लेकिन, अब इनका पर्दाफाश हो चुका है. ज़ी बिज़नेस के स्टिंग ऑपरेशन में इनका काला चिट्ठा सामना आ गया है. अगर आप भी ज़ी बिज़नेस की इस मुहिम से जुड़ना चाहते हैं तो ट्विटर पर जाकर #OperationHaftaVasooli के साथ अपना मैसेज लिखें. चाहें तो आप ज़ी बिज़नेस को ऑडियो या वीडियो संदेश भी भेज सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस ने अपने इस खास शो में इन कंपनियों के नाम तक खोलकर सबके सामने रख दिए हैं. इस स्टिंग ऑपरेशन को Youtube पर भी देखा जा सकता है. साथ ही ट्विटर, फेसबुक पर भी इसे फोलो किया जा सकता है. इन कंपनियों को सजा दिलाने में आप भी ज़ी बिज़नेस के साथ आइये और ट्वीट कीजिए अपने संदेश या शिकायत. #OperationHaftaVasooli के साथ लिखिए अपना मैसेज. #OperationHaftaVasooli को आज रात 8.56 PM पर आप ज़ी बिज़नेस पर देख सकते हैं.
'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' #Twitter पर बना नंबर 1 #OperationHaftaVasooli पर ऑडियो, वीडियो, मैसेज भेजें
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 16, 2020
अभी देखने के लिए क्लिक करें https://t.co/rsffttXLqG #ZeeBusiness #Lockdown @AnilSinghvi_ @PMOIndia @narendramodi @FinMinIndia @nsitharaman pic.twitter.com/FpeR8PErw8
06:32 PM IST