ATM पिन चार डिजिट के ही क्यों होते हैं? इसके पीछे है ये बेहद इंट्रेस्टिंग स्टोरी, आप भी रह जाएंगे हैरान
ATM PIN 4 Digit: एटीएम मशीन के आविष्कारक और स्कॉटलैंड के साइंटिस्ट जॉन एडरियन शेफर्ड बैरॉन (John Adrian Shepherd-Barron) की पत्नी की वजह से दुनियाभर में एटीएम पिन चार डिजिट में एक स्टैंडर्ड बन गया.
ATM PIN 4 Digit: आप बैंक अकाउंट होल्डर हैं तो पूरी संभावना है कि आप एटीएम कार्ड होल्डर भी हैं. आप एटीएम (ATM) से कैश निकालते समय पिन नंबर (ATM PIN) का इस्तेमाल करते हैं. क्या कभी आपने गौर किया है कि आखिर एटीएम का पिन चार डिजिट का ही क्यों होते हैं. दरअसल, इसके पीछे एक बड़ी ही रोचक स्टोरी है. यह जानने के बाद आप शायद हैरान भी रह जाएंगे कि ये तो सच में बेहद खास है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम मशीन के आविष्कारक और स्कॉटलैंड के साइंटिस्ट जॉन एडरियन शेफर्ड बैरॉन (John Adrian Shepherd-Barron) की पत्नी की वजह से दुनियाभर में एटीएम पिन चार डिजिट में एक स्टैंडर्ड बन गया.
क्या है वह रोचक स्टोरी
रिपोर्ट के मुताबिक, शेफर्ड-बैरॉन को पिन नंबर (ATM PIN)को लेकर यह विचार आया कि उन्हें अपना सिक्स-फिगर आर्मी नंबर याद है. ऐसे में यह पिन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने अपनी पत्नी कैरोलिन के साथ इसकी जांच करने का फैसला किया कि वह यह समझ सकें कि उनकी पत्नी को वह छह डिजिट याद रह पाता है या नहीं. ऐसा करने पर किचन की मेज पर,उनकी पत्नी ने कहा कि वह केवल चार डिजिट याद कर सकती हैं.शेफर्ड-बैरॉन मुस्कुराते हुए कहा था कि इसी घटना के चलते, चार डिजिट के एटीएम (ATM) पिन नंबर (Personal Identification Number) वर्ल्ड स्टैंडर्ड बन गए.
दुनिया में सबसे पहला एटीएम
दुनिया का पहला एटीएम (Automated Teller Machine) नॉर्थ लंदन के एनफील्ड में बार्कलेज की एक ब्रांच में सेट अप किया गया था. टीवी सीरीज ऑन द बसेस के रेग वर्नी, एटीएम (ATM) से नकद निकालने वाले पहले व्यक्ति थे. रिपोर्ट के मुताबिक, शेफर्ड-बैरॉन ने बताया था कि उन्होंने किलर व्हेल की आवाज़ बजाकर उन्हें डराने के लिए एक डिवाइस का आविष्कार किया, लेकिन यह उन्हें डराने की जगह और ज्यादा आकर्षित कर रहा है. लेकिन इस डिवाइस की विफलता की जगह उन्होंने कैश मशीन का आविष्कार कर दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज दुनियाभर में एटीएम की है भरमार
एटीएम का इस्तेमाल आज इस कदर बढ़ चुका है कि दुनिया में 3.2 मिलियन से भी ज्यादा एटीएम हैं. सबसे ज्यादा एटीएम चीन में हैं. दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां एटीएम से पैसा निकालने पर भारी फी चुकानी होती है. भारत में हालांकि अभी भी बाकी देशों के मुकाबले कैश निकालने की लागत काफी कम है.
02:44 PM IST