बढ़ती महंगाई के बीच ये 5 बैंक Fixed Deposits पर दे रहे 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल
Fixed deposits: बंधन बैंक, आरबीएल बैंक और केनरा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंक एफडी पर इंट्रेस्ट रेट में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं.
Fixed Deposits: बीते पांच महीने में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है. रेपो रेट बढ़ने के कारण बैंकों ने अलग-अलग लोन पर इंट्रेस्ट रेट भी बढ़ा दिया है. इसके अलावा जमा पूंजी पर भी ज्यादा इंट्रेस्ट ऑफर किया जा रहा है. इस बढ़ोतरी के बीच ये पांच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी से ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. इस समय रेपो रेट 5.90 फीसदी पर है. माना जा रहा है कि दिसंबर तक रेपो रेट में फिर से 35-50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. आने वाले समय में कर्ज और जमा पूंजी पर रिटर्न दोनों में और उछाल संभव है.
Canara Bank
Canara Bank ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 666 दिनों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम निकाली है. इस अवधि के लिए इंट्रेस्ट रेट 7 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. यह 2 करोड़ से कम राशि के लिए है.
Bandhan Bank
Bandhan Bank 18 महीने से ज्यादा और 2 साल से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी का इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर 7 फीसदी का इंट्रेस्ट ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को इंट्रेस्ट में एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ मिलेगा. नई दर 22 अगस्त से लागू है.
RBL Bank
TRENDING NOW
RBL Bank 15 महीने के एफडी पर 7 फीसदी, 15 महीना 1 दिन से लेकर 725 दिन से कम के एफडी पर 7 फीसी, 725 दिन की मैच्योरिटी वाले एफडी, 726 दिन से लेकर 24 महीने से कम के एफडी पर 7 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. नई दर 1 अक्टूबर से लागू है.
IDFC First Bank
IDFC First Bank 750 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर 7.25 फीसदी का इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. नई दर 10 अक्टूबर से लागू है.
ये स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑफर कर रहे हैं रिटर्न
Small Finance Bank कैटिगरी में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 7.5 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. फिनकेयर बैंक 1000 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 7.5 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 525 और 990 दिनों के एफडी पर यह इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है. Suryoday Small Finance बैंक 999 दिनों की अवधि पर 7.49 फीसदी, जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल से ज्यादा और पांच साल से कम के एफडी पर 7.35 फीसदी, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 888 दिनों के एफडी पर 7.32 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है.
06:51 PM IST