SBI ATM Rules: क्या एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कट जाएंगे 173 रुपए? जानिए इसकी सच्चाई
SBI ATM rules: पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं किया है. दावा किया जा रहा है कि एटीएम से एक महीने में चार निकासी के बाद पांचवीं निकासी से 173 रुपए काटे जाएंगे.
फाइल फोटो PTI.
फाइल फोटो PTI.
SBI ATM Rules: एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सेविंग अकाउंट से ट्रांजैक्शन को लेकर नए तरीके से चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. मैसेज का दावा है कि सेविंग अकाउंट से वर्ष मे 40 ट्रांजैक्शन से अधिक होने के बाद प्रति ट्रांजैक्शन 57.5 रुपए की कटौती की जाएगी. इसके अलावा एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा (ATM transaction) निकालने पर कुल 173 रुपए काटे जाएंगे.
PIB फैक्ट चेक में ये दावे फर्जी पाए गए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. ATM से निकासी को लेकर जो दावा है उसके मुताबिक, पांचवीं बार से निकासी करने पर 150 रुपए का टैक्स लगेगा और 23 रुपए का सर्विस चार्ज लगेगा. कुल मिलाकर यह राशि 173 रुपए की होती है. फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू किया जा चुका है.
हर महीने में पांच ट्रांजैक्शन मुफ्त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक हर महीने एटीएम से पांच ट्रांजैक्शन मुफ्त में करने की सुविधा देता है. इसके बाद अधिकतम 21 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज काटा जा सकता है. मुफ्त ट्रांजैक्शन में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल, दोनों तरह के चार्ज शामिल होते हैं. पांच फ्री ट्रांजैक्शन अपने बैंक के एटीएम में किए जा सकते हैं.
दावा: बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन ₹57.5 की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल ₹173 काटे जायेंगे#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 18, 2022
▶️ये दावे #फर्जी हैं
▶️@TheOfficialSBI ने ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव नहीं किया है https://t.co/s3b8VwEhv5 pic.twitter.com/JGSaFavzJv
दूसरे बैंक के ATM से निकासी को लेकर क्या है नियम?
अगर कोई कस्टमर दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है तो एक महीने में मेट्रो सिटीज में तीन फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त हैं. नॉन-मेट्रो शहरों के लिए पांच ट्रांजैक्शन मुफ्त है. मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद 20 रुपए का चार्ज वसूला जाएगा. हालांकि, 1 जनवरी 2022 से मैक्सिमम 21 रुपए वसूला जा सकते हैं.
05:04 PM IST