SBI में हैं खाता तो घर बैठे खुलवा सकते हैं RD अकाउंट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
SBI RD Account: कोरोना संकट के इस दौर में अगर आप अपनी सेविंग्स को लेकर परेशान हैं तो अब आप SBI के रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposite) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं.
SBI Recurring Deposite स्कीम
SBI Recurring Deposite स्कीम
SBI RD Account: कोरोना संकट के इस दौर में अगर आप अपनी सेविंग्स को लेकर परेशान हैं तो अब आप SBI के रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposite) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. इंवेस्टमेंट करने का यह एक बेहतर और सेफ ऑप्शन है. RD में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह एक बार इकट्ठा पैसा जमा करने की भी जरूरत नहीं होती है. आप इसमें मंथली पैसा जमा कर सकते हैं.
ऑनलाइन खुलवा सकते हैं ई-आरडी
आपको बता दें अब आप घर बैठे ही ऑनलाइ RD खुलवा सकते हैं. RD में रिस्क नहीं होता इसलिए छोटे-छोटे निवेश भी बड़े काम के होते हैं. पहले के टाइम में आपको RD खुलवाने के लिए लाइन में लगकर और काफी सारा पेपर वर्क करना पड़ता था, लेकिन अब आप ऑनलाइन बेहद आसान तरीके से E-RD अकाउंट खुलवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या प्रोसेस है.
इस तरह खुलवा सरकते हैं E-RD अकाउंट-
- सबसे पहले एसबीआई नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- होम पेज पर बने मैन्यू से 'Fixed deposit' पर क्लिक करें और 'e-Rd(Rd)' का ऑप्शन चुनें.
- अब अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट्स हैं, तो उस अकाउंट को सलेक्ट करें, जिसमें से आप अपनी अमाउंट कटवाना चाहते हैं.
- इसके बाद उस राशि को भरें, जिसे आप हर महीने जमा करवाना चाहते हैं.
- अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो संबंधित विकल्प को चुने, क्योंकि सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है.
- अब आप जमा राशि की समयसीमा सलेक्ट करें. इसमें न्यूनतम अवधि एक साल है.
- अब सभी शर्तों और नियमों को ठीक से पढ़ें. इसके बाद सबमिट कर दें.
- इस प्रोसेस को करने के बाद में आपको नॉमिनी की जानकारी देनी होगी.
- अब कन्फर्म पर क्लिक करें.
- अब एक नए पेज पर आरडी राशि की डिटेल दिखाई देगी, ग्राहक इसका प्रिंट निकाल लें.
- अगर आप 'Set SI' विकल्प का चयन करेंगे, तो आपके सेविंग्स अकाउंट की मंथली किस्ट ही आरडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
- अब आप अपने ई-आरडी अकाउंट की जानकारी को देखकर वेरिफाइ कर सकते हैं और कंफर्म कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस तरह भी खुलवा सकते हैं खाता
SBI रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को onlinesbi.com पर जाना होगा और पर्सनल बैंकिंग सेक्शन के तहत अपने ऑनलाइन बैंकिंग खातें में लॉगिन करना होगा. सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ऑनलाइन RD खुलवाई जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
100 रुपए का भी कर सकते हैं निवेश
RD के जरिए आपको 1 से 10 साल तक की अवधि के निवेश लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकती है. बता दें कि RD में निवेश पर टैक्स बैनेफिट नहीं मिलता है और 40,000 रुपए से अधिक की ब्याज आय पर टीडीएस कटता है. इसके अलावा इसमें मासिक किश्त के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपए है. किश्त की राशि और किश्तों की संख्या अकाउंट खोलने के बाद नहीं बदली जा सकती है.
12:00 PM IST