Cibil Score कमजोर होने पर साथ देगा सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, जानिए फायदे दे लेकर कैसे करता है ये काम
What is secured credit card: इस कार्ड को बनवाने के बाद ग्राहक अपने सिबिल स्कोर को मेनटेन कर सकते हैं और साथ ही स्ट्रॉन्ग भी. वहीं कुछ ही दिनों तक इस कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
What is secured credit card: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हर नागरिक की जरूरत सी बन गई है. इसे हर शख्स अपने यूटिलिटी बिल्स, ऑनलाइन शॉपिंग, फ्यूल पेमेंट के साथ-साथ कई तरह के काम करने के लिए इस्तेमाल करता है. लेकिन ये क्रेडिट कार्ड केवल उन लोगों को ही मिलता है, जिनका क्रेडिट स्कोर स्ट्रॉन्ग है. वहीं जिन ग्राहकों की रीपेमेंट हिस्ट्री स्ट्रॉन्ग नहीं है या फिर Cibil Score तैयार नहीं है, उन लोगों के लिए सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की सर्विस उपलब्ध है.
सिबिल स्कोर हो जाएगा मेनटेन
बता दें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) उन लोगों को ही इश्यू होता है, जिनका सिबिल स्कोर स्ट्रॉन्ग नहीं होता है या फिर जेनरेट नहीं हुआ है. इस कार्ड को बनवाने के बाद ग्राहक अपने सिबिल स्कोर को मेनटेन कर सकते हैं और साथ ही स्ट्रॉन्ग भी. वहीं कुछ ही दिनों तक इस कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. यहां जानते हैं क्या होता है सिक्यॉर्ड कार्ड, कैसे होता है इश्यू और क्या हैं बेनिफिट्स.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
क्या होते हैं सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ऐसे कार्ड हैं जो कि सिक्योरिटी के तौर पर पहले किसी फिक्स्ड डिपाजिट को रखते हैं, और उसके बाद ये कार्ड आपको दिए जाते हैं. इन पर बैंक का कंट्रोल होता है. ये इसलिए किया जाता है ताकि कोई व्यक्ति बैंक के साथ फ्रॉड ना कर सके. ऐसी आशंका होने पर बैंक इस एफडी को जब्त कर लेता है. या फिर जो भी चीज आपने सिक्योरिटी के लिए दी हुई है वो जब्त कर ली जाती है. ऐसा उन लोगों को कार्ड देते समय किया जाता है जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री कम होती है या फिर नहीं होती. Credit Card देना एक रिस्क का विषय है. ऐसे मामलों में ही बैंक इस तरह के क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं.
यह काम कैसे करता है?
सिक्योर्ड कार्ड लगभग Credit Card की तरह ही होता है. हालांकि, इसको कुछ ही शर्तों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार्ड की लिमिट की बात करें तो ये फिक्स्ड डिपॉजिट का 75-80% तक होता है. इसका मतलब है कि अगर आपका FD 1 लाख रुपए का है तो सिक्योर्ड कार्ड की लिमिट 75-80 हजार रुपए तक हो सकती है.
सिक्योर्ड कार्ड के क्या हैं फायदे?
- सबसे पहला फायदा ये कि ये आपको तुरंत अप्रूव हो जाता है.
- इसके लिए इनकम प्रूफ, बैकग्राउंड चेक की जरूरत नहीं होती है.
- इसके लिए आपको सिर्फ बैंक में Fixed Deposit ओपन कराना होगा, जिसके बदले में आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड इश्यू होगा.
- आपका FD अमाउंट जितना ज्यादा होगा इस कार्ड की लिमिट उतनी ज्यादा होगी.
- आपका Cibil Score बना है या फिर वीक है, इससे सिक्योर्ड कार्ड कोई असर नहीं पड़ता है.
- सिक्यॉर्ड की मदद से आप अपना सिबिल स्कोर जेनरेट भी कर सकते हैं और इस मजबूत भी कर सकते हैं.
- इस कार्ड को अगर आप यूज कर रहे हैं, तो लिमिट में करें.
- ड्यू पेमेंट को भी टाइम पर क्लियर करें.
- अगर इस कार्ड का लगातार इस्तेमाल करते हैं और पेमेंट भी समय पर करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होगा.
- इस कार्ड का एक और फायदा ये है कि फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले आपको सिक्योर्ड रिटर्न मिलता रहेगा.
- सिक्योर्ड कार्ड के लिए एनुअल मेंटिनेंस चार्ज भी कम होता है. मिनिमम फिक्स्ड डिपॉजिट का अमाउंट में तकरीबन 10 हजार रुपए होता है.
10:36 AM IST