SBI ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, घर बैठे फ्री में होगा काम, डॉक्यूमेंट्स लेकर ब्रांच के चक्कर लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
एसबीआई (State Bank of India) पहले सिर्फ साधारण पेंशनर्स को ही वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान कर रहा था. लेकिन अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट में बदलाव करने के बाद बैंक ने अब फैमिली पेंशनर्स के लिए भी ये सेवाएं और सुविधाएं शुरू कर दी हैं.
SBI ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, घर बैठे फ्री में होगा काम, डॉक्यूमेंट्स लेकर ब्रांच के चक्कर लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत (PTI)
SBI ने शुरू की ये जबरदस्त सुविधा, घर बैठे फ्री में होगा काम, डॉक्यूमेंट्स लेकर ब्रांच के चक्कर लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत (PTI)
देश के सबसे बड़े बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने साधारण पेंशनर्स के बाद अब फैमिली पेंशनर्स के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस ऐलान से अब फैमिली पेंशनर्स को भी लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे अब घर बैठे ही वीडियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे. फैमिली पेंशनर्स स्टेट बैंक के SBI Pension Seva Mobile App या वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/PDF/HelpDocumentVLC.pdf के जरिए वीडियो कॉल से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे. एसबीआई द्वारा दी जाने वाली ये सुविधा न सिर्फ आसान और फ्री है बल्कि तेज और सुरक्षित भी है.
पहले साधारण पेंशनर्स के लिए ही उपलब्ध थी सुविधा
बताते चलें कि एसबीआई (State Bank of India) पहले सिर्फ साधारण पेंशनर्स को ही वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान कर रहा था. लेकिन अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट में बदलाव करने के बाद बैंक ने अब फैमिली पेंशनर्स के लिए भी ये सेवाएं और सुविधाएं शुरू कर दी हैं. खास बात ये है कि फैमिली पेंशनर्स को इस सुविधा के लिए किसी तरह की कोई फीस जमा कराने की जरूरत नहीं होगी और ये पूरी तरह से फ्री होगी.
कौन होते हैं फैमिली पेंशनर्स
फैमिली पेंशनर्स, उन पेंशनभोगियों को कहा जाता है जो किसी कर्मचारी या पेंशनर की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं. फैमिली पेंशनर में किसी मृत कर्मचारी या पेंशनर की पत्नी और बच्चे शामिल होते हैं.
Video Life Certificates with an ease. Now even family pensioners can avail the services via the SBI Pension Seva Mobile App or website.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 15, 2022
Visit https://t.co/Mor15EzEb7 to know more.#SBI #AmritMahotsav #PensionSeva #VideoLifeCertificate pic.twitter.com/guQRs2j9Of
लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की क्यों पड़ती है जरूरत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लाइफ सर्टिफिकेट को जीवन प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है. लाइफ सर्टिफिकेट किसी पेंशनर या पेंशनभोगी के जिंदा होने का सबूत होता है. पेंशनभोगियों को हर साल ये लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है. यदि कोई पेंशनर किसी साल अपना जीवन प्रमाण पत्र न कराए तो उसके खाते में पेंशन की रकम आनी बंद हो जाती है.
09:41 PM IST