SBI की Special FD योजना पर मिली खुशखबरी, धांसू स्कीम से अब भी कर सकेंगे कमाई, जानें डीटेल
SBI Amrit Kalash FD Scheme last date extended: इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख जहां 15 अगस्त को थी, वहीं अब इसमें सीधे 31 दिसंबर, 2023 तक निवेश किया जा सकता है. SBI की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है.
SBI Amrit Kalash FD Scheme last date extended: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बढ़िया मौका दिया है. फिक्स्ड डिपॉजिट सेगमेंट में पॉपुलर स्कीम को बंद न करते हुए बैंक ने एक बार फिर से इस स्कीम की अवधि को बढ़ा दिया है. अब एफडी खुलवाने की इच्छा रखने वाले लोगों के पास अगले कई महीनों तक निवेश का मौका रहेगा.
अमृत कलश एफडी स्कीम में कबतक कर सकेंगे निवेश? (Last Date to open Amrit Kalash Fixed Deposit)
इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख जहां 15 अगस्त को थी, वहीं अब इसमें सीधे 31 दिसंबर, 2023 तक निवेश किया जा सकता है. SBI की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि "400 दिनों (Amrit Kalash) की स्कीम अब 31 दिसंबर, 2023 तक वैध रहेगी."
अमृत कलश स्कीम में कितना रिटर्न मिलेगा? (Amrit Kalash FD Interest Rates)
इस स्कीम के तहत 12 अप्रैल, 2023 से 7.10% की दर पर ब्याज दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में निवेश करने वालों को 7.60% की रेट से रिटर्न मिलता है. अगर दूसरे टेन्योर्स की बात करें तो 211 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्योर्स के लिए एफडी अवेलेबल हैं, जिनपर इंटरेस्ट रेट 5.7% से शुरू होकर 7.5% तक ब्याज दर रखी गई है.
अमृत कलश में इंटरेस्ट कब मिलता है? (Amrit Kalash Interest)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने पर मैच्योरिटी पर इंटरेस्ट पेमेंट किया जाता है. अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक आप फिक्स करवा सकते हैं. अमृत कलश स्कीम में ब्याज मासिक, तिमाही और छमाही पर किया जाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार एफडी ब्याज पेमेंट तय कर सकते हैं. टेन्योर खत्म होने के बाद एफडी का पैसा अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में डाल दिया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:21 PM IST