SBI के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस राशि बनाए रखने की अनिवार्यता खत्म, SMS अलर्ट भी फ्री
SBI savings account: फिलहाल मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रुपये, कस्बों में 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये खाते में रखने होते हैं. अब ये अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.
44.51 करोड़ बचत खाताधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है. (जी बिजनेस)
44.51 करोड़ बचत खाताधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है. (जी बिजनेस)
देशभर के एसबीआई कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी सेविंग अकाउंट होल्डर (बचत खाताधारक) के लिए एक औसत मासिक न्यूनतम राशि (Average monthly minimum amount) रखने की अनिवार्यता बुधवार को समाप्त करने की घोषणा की. इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को ‘जीरो बैलेंस’ खाते (Zero balance accounts) की सुविधा मिलने लगेगी. इसके अलावा बैंक ने सभी बचत खातों पर ब्याज दर समान रूप से तीन प्रतिशत सलाना कर दिया है.
एसबीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देश में वित्तीय समावेशन (Financial inclusion) को आगे बढ़ाने के लिए उसने अपने सभी 44.51 करोड़ बचत खाताधारकों के लिए औसत मासिक न्यूनतम राशि (AMB) रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी है.
#BreakingNews | SBI ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का नियम खत्म किया@TheOfficialSBI @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/GmXWDfHMlc
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2020
अभी मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रुपये, कस्बों में 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये खाते में रखने होते हैं. औसत मासिक न्यूनतम राशि को बनाए नहीं रखने की स्थिति में खाताधारकों को पांच से 15 रुपये जुर्माने और करों का भुगतान करना होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
SMS अलर्ट के लिए भी नहीं लगेगा चार्ज
औसत मासिक न्यूनतम राशि को खत्म करने से बैंक के इन खाताधारकों को ‘जीरो बैलेंस’ (यानी कोई न्यूनतम राशि नहीं रखने) की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा बैंक ने तिमाही आधार पर SMS सेवा के लिए वसूले जाने वाले शुल्क को भी खत्म कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस बारे में बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह फैसला और अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक का कहना है कि ‘सबसे पहले कस्टमर हित’ की अवधारणा पर चलते हुए उसने यह कदम उठाया है. इसके अलावा बैंक ने बचत खातों पर वार्षिक ब्याज दरों को तर्कसंगत बनाते हुए सभी कैटेगरी के लिए घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया है.
06:49 PM IST