SBI के 45 करोड़ कस्टमर्स के लिए खुशखबरी, Fixed Deposits पर इंटरेस्ट 1% तक बढ़ा, जानिए ताजा रेट
SBI revised term deposit rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. नई दर आज से लागू है. अब बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी (FD) पर 7.75 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
SBI revised term depostt rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 45 करोड़ कस्टमर्स के लिए यह खुशखबरी है. एसबीआई ने टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. अब 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर पर कम से कम 3 फीसदी और अधिकतम 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का फायदा अलग से मिलेगा. SBI Wecare स्कीम के तहत इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का और एडिशनल लाभ मिलेगा. एफडी ग्राहकों को बैंक कम से कम 3 फीसदी और अधिकतम 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. नई दर आज से लागू हो चुकी है.
कम से कम 3 फीसदी का इंटरेस्ट
SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-45 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी बरकरार रखा गया है. 46-179 दिनों के लिए 4.50 फीसदी बरकरार रखा गया है. 180-210 दिनों के लिए 5.25 फीसदी बरकरार रखा गया है. 211 दिन से लेकर 1 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 25 बीपीएस बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया.
1 साल के एफडी पर 6.10 फीसदी का रिटर्न
1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.10 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया गया है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.75 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 15 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.25 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को 15 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है.
सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
सीनियर सिटीजन को मिनिमम 3.5 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है. 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी को “SBI Wecare’’ डिपॉजिट स्कीम कहते हैं. इस अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी है. स्कीम के तहत इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ अलग से मिलेगा जो 7.25 फीसदी में शामिल है.
2 करोड़ से ज्यादा के एफडी पर 1 फीसदी इंटरेस्ट बढ़ा
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से ज्यादा के एफडी पर भी इंटरेस्ट को बढ़ाया गया है. 7-45 दिनों के एफडी पर नया इंटरेस्ट रेट 75 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.25 फीसदी, 46-179 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 75 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 5 फीसदी और 180-210 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 1 फीसदी बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है. 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई और यह 5.75 फीसदी हो गया है.
सीनियर सिटीजन को कितना लाभ?
1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट 50 बीपीएस बढ़ाकर 6.50 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई और नया रेट 5.75 फीसदी हो गया है. 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई और नई दर 5.75 फीसदी हो गई. 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई और नई दर 5.50 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिसम इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी है.
Zee Business लाइव टीवी
01:52 PM IST