SBI के इस प्लेटफॉर्म से कहीं से और कभी भी करें पासबुक एक्सेस, यहां जानें सबकुछ
SBI M-Passbook: इससे आप कहीं भी और किसी भी समय अपने बैंक पासबुक तक ऑनलाइन या ऑफलाइन एक्सेस पा सकते हैं. यह बेहद आसान भी है. यानी आपके फिंगरटिप्स पर आपको बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
इस सुविधा का पाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर YONO Lite SBI ऐप डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होता है.(रॉयटर्स)
इस सुविधा का पाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर YONO Lite SBI ऐप डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होता है.(रॉयटर्स)
SBI M-Passbook: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने कस्टमर को बेहतरीन बैंकिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है. इसमें एक खास सुविधा है M-Passbook. यह एक तरह का मोबाइल पासबुक (Mobile Passbook) है, जिसे YONO Lite SBI के जरिये उपलब्ध कराया जाता है. एसबीआई (SBI) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इससे आप कहीं भी और किसी भी समय अपने बैंक पासबुक तक ऑनलाइन या ऑफलाइन एक्सेस पा सकते हैं. यह बेहद आसान भी है. यानी आपके फिंगरटिप्स पर आपको बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
एम-पासबुक के हैं कई फायदे
अगर आप एम-पासबुक (M-Passbook) की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर समय ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसमें आपके द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन को रिकॉर्ड किया जा सकता है और इसे स्टोर भी किया जा सकता है. इसके अलावा ट्रांजेक्शन को मैनुअली सिंक्ड और अपडेट कर सकते हैं.
Access your bank passbook, anytime and anywhere, both online and offline, with the m-Passbook from #YONOLiteSBI! #SBI #StateBankOfIndia #YONOSBI #YONOLiteSBI #Passbook #DigitalBanking #MobilePassbook pic.twitter.com/dhL5dXfN57
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 13, 2020
इसमें आप अपने डिवाइस पर ही ट्रांजेक्शन को देख सकते हैं और इसकी निगरानी भी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस सेवा के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है. इसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी और कहीं से भी अपना मोबाइल पासबुक अपडेट कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह कैसे काम करता है
इस सुविधा का पाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर YONO Lite SBI ऐप डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होता है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. YONO Lite SBI ऐप में लॉग इन के बाद settings में जाएं, फिर creat/reset m-passbook PIN पर क्लिक करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अब जब आप क्रिएट कर लेते हैं तो आप अपना एम पासबुक ऑफलाइन या ऑनलाइन देख सकते हैं. अगर आप पासबुक ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो सिर्फ यूजरनेम और पिन डालें. इसके बाद आप अपने पासबुक में एक्सेस पा सकेंगे और पासबुक की डीटेल को देख सकते हैं.
09:36 AM IST