SBI खाताधारक भूल कर भी न करें ऐसा लेन-देन, देनी पड़ेगी पेनाल्टी
SBI ने बैंक अकाउंट पर सर्विस चार्ज व दूसरे नियम बदल दिए हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे. इसमें खाते में एवरेज मिनिमम बैंलेंस में छूट दी गई है तो NEFT, RTGS पर सर्विस चार्ज लगाया गया है.
बैंक ने चेक से लेन-देन महंगा कर दिया है. सिर्फ 10 चेक ही फ्री मिलेंगे. (Dna)
बैंक ने चेक से लेन-देन महंगा कर दिया है. सिर्फ 10 चेक ही फ्री मिलेंगे. (Dna)
SBI ने बैंक अकाउंट पर सर्विस चार्ज व दूसरे नियम बदल दिए हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे. इसमें खाते में एवरेज मिनिमम बैंलेंस में छूट दी गई है तो NEFT, RTGS पर सर्विस चार्ज लगाया गया है. हालांकि ऑनलाइन ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके अलावा चेक बुक और नकद निकासी पर भी सर्विस टैक्स तय किया गया है. इन बदलावों का असर SBI के देशभर में मौजूद सभी 32 करोड़ खाताधारकों पर पड़ेगा. SBI ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें बैंक ने चेक से लेन-देन महंगा कर दिया है. सिर्फ 10 चेक ही फ्री मिलेंगे.
एवरेज मिनिमम बैलेंस
बैंक अकाउंट अगर मेट्रो सिटी या शहरी इलाके की ब्रांच का है तो खाते में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 3,000 रुपये रखना होगा. बैलेंस कम होने पर पेनाल्टी लगेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीनियर सिटीजन को फायदा
1 अक्टूबर से नो फ्रिल अकाउंट, पहला कदम व पहली उड़ान अकाउंट, 18 साल की उम्र के नाबालिग, पेंशनर, सीनियर सिटीजन और 21 साल तक के छात्रों के अकाउंट AMB से बाहर होंगे.
ब्रांच से NEFT पर चार्ज
SBI ऑनलाइन RTGS, NEFT को 1 जुलाई से पहले की फ्री कर चुका है. लेकिन अब 1 अक्टूबर से ब्रांच से NEFT/ RTGS करने पर फीस लगेगी. 10 हजार तक ब्रांच से NEFT कराने पर 2 रुपये, एक लाख से दो लाख तक के NEFT पर 12 रुपये, दो लाख से ज्यादा के NEFT पर 20 रुपये के अलावा जीएसटी देना होगा. दो लाख से 5 लाख तक के RTGS पर 20 रुपये और 5 लाख से ज्यादा के RTGS पर 40 रुपये और जीएसटी देना होगा.
ATM चार्ज
ग्राहक 6 मेट्रो सिटी के ATM में से 10 फ्री ट्रांजैक्शन (नकद निकासी) कर पाएंगे. अन्य शहरों के एटीएम से 12 फ्री ट्रांजेक्शन हो सकेंगे. सभी शहरों में सैलरी अकाउंट वाले SBI ATM पर ज्यादा ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.
10 चेक ही फ्री
सेविंग्स अकाउंट वालों के लिए एक कारोबारी साल में पहले 10 चेक ही फ्री होंगे. इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए 40 रुपये+GST देना होगा. 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये+जीएसटी लगेगा.
सीनियर सिटीजन और सैलरी अकाउंट वालों के लिए चेक बुक फ्री होगी.
05:35 PM IST