SBI, HDFC, फास्टैग ग्राहकों के लिए बेहद अहम हैं 28 और 29 फरवरी, जरूर पूरे कर लें ये 3 काम
SBI और HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए अहम ख़बर है, साथ ही देश के जिन भी लोगों के अभी तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है.
28 और 29 फरवरी के आखिरी दिन काफी अहम हैं
28 और 29 फरवरी के आखिरी दिन काफी अहम हैं
SBI और HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए अहम ख़बर है, साथ ही देश के जिन भी लोगों के अभी तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 28 और 29 फरवरी के आखिरी दिन काफी अहम हैं, इन दो तारीखों को नोट कर लें वरना आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
29 फरवरी 2020 से आपका ऐप काम करना बंद कर देगा
एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मोबाइल बैंकिग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब 29 फरवरी 2020 से आपका ऐप काम करना बंद कर देगा. 29 फरवरी के बाद से आप पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. बैंक ने इस बारे में सभी ग्राहकों को अलर्ट (HDFC Bank Alert) जारी किया है. बैंक ने मैसेज में बताया है कि HDFC Mobile Banking App काम नहीं करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचडीएफसी (HDFC) अपने पुराने मोबाइल बैंकिग ऐप को डिस्कॉन्यूनियड कर देगा, जिसके बाद पुराना ऐप इस्तेमाल करने वाले कोई भी ग्राहक पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. बैंक ने ग्राहकों के लिए नया और अपडेटिड ऐप जारी किया है. टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को नया ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
28 फरवरी 2020 तक ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करना होगा.
अब बात करतें हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की. SBI ने बैंक खाताधारकों के लिए चेतावनी जारी की है. SBI ने एसएमएस भेजकर ग्राहकों से कहा है कि अगले एक महीने में अपने खाते का केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करा लें. अगर कोई भी ग्राहक इससे चूक जाता है तो बैंक उसका खाता फ्रीज कर देगा. फ्रीज होने के बाद ग्राहक अपने खाते से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं पाएंगे.
बैंक का कहना है कि समय-समय पर ग्राहक के खाते में केवाईसी को अपडेट किया जाता है. 28 फरवरी 2020 तक ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करना होगा. केवाईसी के लिए बैंक कस्टमर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स ब्रांच में जमा कराने होंगे. अगर समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो खाताधारकों के सेविंग बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जा सकता है. SBI पूरी तरह से आरबीआई के नियमों का पालन कर रहा है. आरबीआई ने सभी बैंक खातों के लिए केवाईसी अनिवार्य किया है.
15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच FASTag लेने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
देश में जिन भी लोगों ने अभी तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार कई टोल प्लाजा पर फ्री में फास्टैग लगवाने का मौका दे रही है. अगर आपने फास्टैग नहीं लगवाया तो आपको दोगुना टोल देना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर 15 फरवरी से 29 फरवरी के बीच NHAI टोल प्लाजा में FASTag लेने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
केंद्र सरकार देश में फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है. फास्टैग लगवाने के लिए आप माइफास्टैग ऐप और टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको फास्टैग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल साइट www.ihmcl.com पर विजिट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देंखे
आम लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने कई जगहों पर फास्टैग उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. आप NHAI ने फास्टैग पर टोल प्लाजा, आरटीओ, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंप से फास्टैग ले सकते हैं.
06:14 PM IST