इन 14 स्टोर से शॉपिंग पड़ेगी और 40% सस्ती, SBI ग्राहकों के लिए लाया अनूठा ऑफर
योनो प्लेटफॉर्म पर ई-वाणिज्य से जुड़ी 85 कंपनियां मौजूद हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार से छह दिन का ‘योनो शॉपिंग फेस्ट’ (क्रेता उत्साव) शुरू करने जा रहा है. इसके तहत खरीदारी करने पर अतिरिक्त छूट एवं कैशबैक का फायदा उपलब्ध है. बैंक ने जारी बयान में कहा कि इसके तहत शीर्ष 14 ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर 40 प्रतिशत तक छूट उपलब्ध है. इसके अलावा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा.
बैंक ने त्योहारी मौसम में खरीदारी की मजबूत धारणा को भुनाने के लक्ष्य के साथ यह पेशकश की है. योनो, विभिन्न सेवाओं के लिए एसबीआई का डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसका पूरा नाम है- ‘यू ओनली नीड वन.’ पेपरलेस बैंकिंग करने के अलावा इसके जरिए वित्तीय उत्पाद भी खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा योनो प्लेटफॉर्म पर ई-वाणिज्य से जुड़ी 85 कंपनियां मौजूद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
30 लाख ग्राहक उठा रहे हैं फायदा
SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता के अनुसार, वर्तमान में SBI के YONO ऐप से 30 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं और इस प्लेटफॉर्म से रोजाना 25,000 लोग जुड़ रहे हैं. पेपरलेस बैंकिंग के अलावा यह फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में निवेश के साथ-साथ 85 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी कर सकते हैं. SBI का कहना है कि वह पहला ऐसा बैंक है तो डिजिटल शॉपिंग फेस्टिवल लेकर आया है. गुप्ता के अनुसार 16 से 21 अक्टूबर के दौरान जो ग्राहक YONO ऐप के जरिए शॉपिंग करेंगे उन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट के अलावा भी डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा.
इनसे है एसबीआई का गठजोड़
YONO शॉपिंग फेस्टिवल के लिए एसबीआई ने अमेजन, जबोंग, मिंत्रा, कल्याण, कैरटलेन, पीसी ज्वेलर्स, पेपरफ्लाई, ओयो, टाटा क्लिक, यात्रा, ईजमाइट्रिप, फर्स्टक्राई, आईळच्ए फर्न्स एंड पेटल्स आदि कंपनियों के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की है.
05:47 PM IST