SBI कस्टमर ध्यान दें, बैंक ने बंद कर दिया है आपका अकाउंट...ऐसा मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या है मामला
SBI Fraud Alert: भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर्स को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SBI Fraud Alert: अगर आपका भी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. क्या आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट के बंद होने की बात कही जा रही है, तो सावधान हो जाएं. ऐसे किसी मैसेज पर भरोसा करने से आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को ठगने के लिए ऐसा ही एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में एसबीआई अकाउंट होल्डर (SBI Account holder) को उनका खाता बंद होने की बात कही जा रही है. मैसेज में कहा गया कि आपके बैंक डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गए हैं, जिसके चलते आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा रहा है. अकाउंट को फिर से एक्टीवेट करने के लिए लोगों से उनके इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की मांग की गई है.
A message in circulation claiming that your @TheOfficialSBI account has been blocked is #FAKE #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 1, 2022
▶️ Do not respond to emails/SMS asking to share your personal or banking details.
▶️ If you receive any such message, report immediately at report.phishing@sbi.co.in pic.twitter.com/Rew7RySDQL
फर्जी है ये मैसेज
TRENDING NOW
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB ने कहा कि स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर को कभी भी इस तरह का मैसेज नहीं भेजती है. इसके साथ ही उसने ऐसे किसी भी मैसेज या ईमेल का रिप्लाई नहीं करने को कहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
यहां करें शिकायत
पीआईबी (PIB Fact Check) ने लोगों से ऐसे किसी भी मैसेज के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है. सोशल मीडिया पर आने वाले इस तरह के मैसेज के बहकावे में आकर अपना भारी नुकसान करा सकते हैं. इसलिए इस तरह के किसी भी मैसेज या लिंक पर अपनी जानकारी साझा न करें. यदि आपको भी स्टेट बैंक (SBI) से जुड़ा ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो report.phishing@sbi.co.in पर शिकायत करें.
04:54 PM IST