SBI डेबिट कार्ड होल्डर के लिए जरूरी खबर, ऐसा नहीं करने पर बंद होगी ये सुविधा
SBI: एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हालांकि ये कार्ड होल्डर इससे एटीएम (ATM) और पीओएस (PoS) ट्रांजेक्शन आगे करते रहेंगे. बैंक इस संबंध में ऐसे कस्टमर्स को एसएमएस (SMS) के जरिये सूचना भी दे रहा है.
एसबीआई के MasterCard डेबिट कार्ड से सभी इंटरनेशनल पीओएस और ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शंस करने पर एक प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. (जी बिजनेस)
एसबीआई के MasterCard डेबिट कार्ड से सभी इंटरनेशनल पीओएस और ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शंस करने पर एक प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. (जी बिजनेस)
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं और डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. वैसे कार्ड होल्डर जिनके पास एसबीआई के ई-कॉमर्स (E-Commerce) फंक्शन वाले डेबिट कार्ड हैं लेकिन वह इसका यूज वेबासइट के जरिये ट्रांजेक्शन के लिए नहीं करते हैं, बैंक उनके कार्ड में इस सुविधा को डिसेबल कर रहा है. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हालांकि ये कार्ड होल्डर इससे एटीएम (ATM) और पीओएस (PoS) ट्रांजेक्शन आगे करते रहेंगे. बैंक इस संबंध में ऐसे कस्टमर्स को एसएमएस (SMS) के जरिये सूचना भी दे रहा है.
इस सुविधा को कर सकते हैं एक्टिवेट
एसबीआई के ऐसे डेबिट कार्ड में ई-कॉमर्स फंक्शन को एक्टिवेट भी करा सकते हैं. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करना होता है. मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें Swon फिर एक स्पेस दें और टाइप करें Ecom फिर एक स्पेस देकर कार्ड का अंतिम 4 डिजिट टाइप करें और इसे 09223966666 नंबर पर सेंड कर दें. इसके अलावा, आप बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट के जरिये Onlinesbi.com/e-services/ Atm Card Services/ Atm Card Limit/channel/usage Change के जरिये भी एक्टिवेट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
डेबिट कार्ड में ऑफर
एसबीआई के MasterCard डेबिट कार्ड से सभी इंटरनेशनल पीओएस और ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शंस करने पर एक प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. बैंक की तरफ से यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक के लिए है. बैंक ने इस डेबिट कार्ड पर बीते 29 नवंबर को फ्लिपकार्ट से Realme X2 Pro मोबाइल फोन खरीदने पर 1250 रुपये का एडिशनल ऑफ दिया था.
03:21 PM IST