Railway PSU को डबल तोहफा! ₹394 करोड़ का ऑर्डर हासिल, हाथ में आ सकता है एक और ठेका, 2 साल में 1065% रिटर्न
Railway PSU Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सरकारी रेलवे कंपनी को 394 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. वहीं, सेंट्रल रेलवे से एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित हुआ है.
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) को डबल तोहफा मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सरकारी रेलवे कंपनी को 394 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर Siemens-RVNL कंसोर्टियम को मिला है. वहीं, सेंट्रल रेलवे (Central Railway) से एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित हुआ है. बता दें कि रेलवे पीएसयू को लगातार ऑर्डर हासिल हो रहे हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 6 महीने में निवेशकों को करीब 120 फीसदी रिटर्न दिया है.
RVNL Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग में Railway PSU ने कहा कि Siemens-RVNL कंसोर्टियम को Bangalore Metro Rail Corporation से 3,942,390,663.45 रुपये का LoA मिला है. इसके तहत रेलवे पीएसयू को फेज-2A और फेज 2B के लिए ट्रैक्शन सबस्टेशन, सहायक सबस्टेशन और एससीएडीए प्रणाली सहित 33 केवी वितरण, 750वी डीसी थर्ड रेल ट्रैक्शन इलेक्ट्रिफिकेशन की इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग करना है. इस काम को 130 हफ्तों में पूरा किया जाना है. कंसोर्टियम में Siemens की 70% और RVNL की 30% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, स्टॉक में तेज उछाल, 1 साल में 105% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, Railway PSU 138 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित किया गया है. 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में अमला-नागपुर सेक्शन में मौजूदा 1 x 25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2 x 25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए OHE संशोधन काम के लिए L1 बिडर घोषित हुआ. इस काम को 24 महीनों में पूरा करना है.
इससे पहले, आरवीएनएल मेसर्स केआरडीसीएल-आरवीएनएल ज्वाइंट वेंचर (KRDCL-RVNL JV) दक्षिण रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है. यह ऑर्डर 156.47 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को 750 दिनों में पूरा किया जाना है. इसके अलावा, 6 जून को रेल विकास निगम लिमिटेड को ईस्टर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर 391 करोड़ रुपये का है. कंपनी को आसनसोल डिविजन के सीतारामपुर में बायपास का निर्माण करना है. अगले 24 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है. RVNL को 124 करोड़ के वर्क ऑर्डर में L1 बिडर भी चुना गया है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से ऑर्डर फ्लोट किया गया था. इससे पहले 3 जून को कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 441 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले 29 मई को 38 करोड़ का ऑर्डर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से मिला था.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये 5 Stocks, जानें TGT-SL
RVNL Share Performance
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक 10 जून को 0.16 फीसदी गिरकर 373.80 के स्तर पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 43 फीसदी, 3 महीने में 57 फीसदी, इस साल अब तक 105 फीसदी, 6 महीने में करीब 120 फीसदी, 1 साल में करीब 200 फीसदी और 2 साल में 1066 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:43 PM IST