SBI के इस ऑफर के जरिए करें शॉपिंग, बिल पर मिलेगी 5 फीसदी छूट
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) अपने ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग करते हैं तो आपको आपके बिल पर 5 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
एसबीआई के इस ऑफर के तहत करें खरीददारी मिलेगी आकर्षक छूट (फाइल फोटो)
एसबीआई के इस ऑफर के तहत करें खरीददारी मिलेगी आकर्षक छूट (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) अपने ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग करते हैं तो आपको आपके बिल पर 5 फीसदी तक की छूट मिलेगी. ये छूट 750 रुपये तक हो सकती है. बैंक के इस फायदा उठाने के लिए आपको SBIYONO के जरिए शॉपिंग करनी होगी. पेमेंट करने के लिए आप SBI के किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit card of credit card) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
31 जुलाई तक रहेगा ये ऑफर
बैंक की ओर से ये ऑफर 31 जुलाई 2020 तक के लिए दिया गया है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको SBIYONO पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपको शॉप एंड ऑर्डर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां आपको फ्लिपकार्ड का आप्शन मिलेगा इसको चुनना होगा. फ्लिपकार्ड को चुनने के बाद आपको इसमें जा कर अपनी पसंद का सामान कार्ट में रखना होगा. इसके बाद आप जब सामान का पेमेंट करेंगे तो आपको SBI के किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
इस बात का रखें ध्यान
SBI की ओर से इस स्कीम के साथ ये ग्राहकों को ये जानकारी भी दी है कि फ्लिपकार्ड के किसी उत्पाद में अगर किसी तरह की कोई खामी मिलती है तो उसकी जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक की नहीं होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रोडक्ट देने वाली कंपनी की होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ने ग्राहकों को किया सावधान
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी ग्राहकों को रिमोट एक्सेस मोबाइल घोटाले से सावधान किया है. बैंक की ओर से ट्वीट करके ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि रिमोट एक्सेस मोबाइल घोटाले के तहत ऑनलाइन ठगी करने वाले, ग्राहकों को कॉल करने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ग्राहक से उसका वॉलेट या बैंक अकाउंट की केवाईसी पूरी न होने या डेबिट कार्ड ब्लॉक होने की बात कहते हैं, और ग्राहक से एक ऐप डाउलोड करने को कहते हैं. अगर ग्राहक ऐप डाउनलोड कर लेता है तो उसके देखते देखते ठग ग्राहक के फोन या सिस्टम की स्क्रीन को हैक कर उस पर नियंत्रण कर लेते हैं.एक बार फोन पर कंट्रोल करने के बाद ठग ग्राहक के सभी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके ग्राहक के फोन पर आए ओटीपी को देख कर बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा देते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
बैंक ने ग्राहकों को आगाह किया है कि अपनी निजी जानकारी फोन कॉल, ईमेल, एसएमएस, वेब लिंक द्वारा किसी को न दें. गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर भरोसा न करें. अनाधिकृत या बिना किसी संस्था से सर्टिफाइड ऐप को इंस्टॉल न करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सिर्फ बैंक के ऐप ही इंस्टॉल करें
बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए https://bank.sbi/ पर लॉगइन करें. बैंक के अधिकृत ऐप जैसे SBIYONO, YONOlite और BHIM SBI pay जैसे ऐप ही इंस्टॉल करें. केवल बैंक के ग्राहक सहायता टोल फ्री नम्बर 18004253800 या 1800112211 पर संपर्क करें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने के पहले एक बार सोच लें.
08:34 AM IST