SBI कार्ड से फ्लाइट-होटल बुक करने पर शानदार डिस्काउंट, ₹7500 तक की होगी बचत
SBI credit card offer: इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग की जा सकती है. इतना ही नहीं आप होटल की बुकिंग पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं. फ्लाइट की बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक और होटल की बुकिंग पर 35 प्रतिशत तक का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है.
Goibibo की वेबसाइट या ऐप पर टिकट बुक करेंगे तो आपको इसका फायदा मिलेगा. (जी बिजनेस)
Goibibo की वेबसाइट या ऐप पर टिकट बुक करेंगे तो आपको इसका फायदा मिलेगा. (जी बिजनेस)
SBI credit card offer: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगर आप फ्लाइट से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आप टिकट बुकिंग पर शानदार डिस्काउंट पा सकते हैं. एसबीआई के कस्टमर्स को इस ऑफर का फायदा गोआईबीबो (Goibibo) की वेबसाइट या ऐप पर मिल रहा है. इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग की जा सकती है. इतना ही नहीं आप होटल की बुकिंग पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं. फ्लाइट की बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक और होटल की बुकिंग पर 35 प्रतिशत तक का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है.
फ्लाइट बुकिंग पर ऑफर
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट पाने के लिए मिनिमम 3000 रुपये की डोमेस्टिक बुकिंग होनी चाहिए. इसमें अधिकतम या फ्लैट डिस्काउंट 1200 रुपये है. इसके लिए जब आप Goibibo की वेबसाइट या ऐप पर टिकट बुक करेंगे तो पेमेंट के समय आपको एक प्रोमोकोड GOSBI अप्लाई करना होगा.
SBI Credit Cardholders can now enjoy an exclusive discount up to 10% on domestic and international flight bookings, and up to 35% discount on domestic hotel bookings on https://t.co/xHnTCdKTXo.
— SBI Card (@SBICard_Connect) January 31, 2020
Know more: https://t.co/keZ8MpXZ9K#Ease #SBICard #MakeLifeSimple pic.twitter.com/B0AD8OARaH
इसी तरह, जब आप इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करेंगे तो आपको इस पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए मिनिमम बुकिंग अमाउंट 30000 रुपये होनी चाहिेए. इसके तहत, अधिकतम या फ्लैट 7500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से टिकट की बुकिंग करते समय एक प्रोमोकोड GOSBI का इस्तेमाल करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होटल पर डिस्काउंट
अगर आप डोमेस्टिक होटल की बुकिंग इस ऑफर के तहत GoIbibo.com या इसके ऐप पर करते हैं तो आपको 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. हां, बुकिंग का मिनिमम अमाउंट 2000 रुपये जरूर होना चाहिए. इस ऑफर में 5000 रुपये का फ्लैट या अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा. इसमें पेमेंट के समय एक प्रोमोकोड HOTSALE का इस्तेमाल करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरह, जब आप इंटरनेशल होटल की बुकिंग इस प्लेटफॉर्म पर करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए मिनिमम बुकिंग अमाउंट 5000 रुपये होना चाहिए. इसमें अधिकतम या फ्लैट डिस्काउंट 5000 रुपये मिलेंगे. इसकी बुकिंग पेमेंट करते समय एक प्रोमोकोड GOINTH का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर का फायदा 29 मार्च 2020 तक ले सकेंगे.
07:17 PM IST