SBI Card से चुकाएं यूटिलिटी बिल, नहीं भूलेंगे आखिरी तारीख, 5% कैशबैक भी मिलेगा
SBI Card Auto Bill Pay : एसबीआई कार्ड से आप बिजली, मोबाइल फोन यानी टेलीकॉम बिल, इंश्योरेंस प्रीमियम, गैस और दूसरे तरह के बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
इसमें यूटिलिटी बिल पेमेंट लिमिट क्रॉस होने पर अलर्ट भी किया जाएगा. (रॉयटर्स)
इसमें यूटिलिटी बिल पेमेंट लिमिट क्रॉस होने पर अलर्ट भी किया जाएगा. (रॉयटर्स)
SBI Card Auto Bill Pay : लॉकडाउन (Lockdownload) में तमाम तरह के यूटिलिटी बिल (Utility bill) का पेमेंट करने में सुविधा चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक विशेष सुविधा दे रही है. इसमें आपको बिल पेमेंट पर कंपनी की तरफ से पांच प्रतिशत तक कैशबैक भी मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को एसबीआई कार्ड ऐप (SBI Card Mobile App) पर रजिस्टर करना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर बिल पेमेंट का एक फायदा यह होगा कि आप समय पर बिल पेमेंट कर सकेंगे.
इस तरह के बिल का होगा पेमेंट
एसबीआई कार्ड से आप बिजली, मोबाइल फोन यानी टेलीकॉम बिल, इंश्योरेंस प्रीमियम, गैस और दूसरे तरह के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से पहले तीन बिल पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक (Cashback) भी मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, प्रति बिल पेमेंट पर अधिकतम डिस्काउंट 100 रुपये मिलेगा. आपको इसमें यूटिलिटी बिल पेमेंट लिमिट क्रॉस होने पर अलर्ट भी किया जाएगा.
(जी बिजनेस)
TRENDING NOW
ऑटो बिल पे के लिए करना होता है रजिस्टर
अगर किसी ग्राहक को एसबीआई कार्ड की इस सुविधा का फायदा लेना हो तो इसके लिए खुद को रजिस्टर करना होता है. रजिस्ट्रेशन एसबीआई कार्ड ऐप पर किया जा सकता है. यूजर आईडी औऱ पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद ऐप में एड बिलर (Add Biller) ऑप्शन में एक-एक कर सर्विस कंपनियों को ऐप में ऐड करें.
If keeping track of your bill payments worries you, then SBI Card is here to the rescue. Register yourself to SBI Card Auto Bill Pay and enjoy its benefits. Offer valid till 2nd June. To know more, visit: https://t.co/PqjQzST6c6#AutoBillPay #Bills #StayHome #StaySafe #GoDigita pic.twitter.com/LtWEmmcC2l
— SBI Card (@SBICard_Connect) April 17, 2020
इसमें अलग-अलग कंपनियों के लिए डेडलाइन भी जाहिर तौर पर अलग-अलग होंगे. इसके बाद आपका बिल पेमेंट तय तारीख पर हर महीने ऑटो पे होता जाएगा. इसकी जानकारी आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलर्ट के रूप में मिलता रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) या ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. एक बात का ध्यान रहे कि एसबीआई कार्ड ऐप के पिन या पासवर्ड को किसी के साथ कभी भी शेयर न करें. इससे कोई और इस अकाउंट का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा.
06:42 PM IST