SBI और HDFC ने किया 8.40% ब्याज पर होम लोन का ऑफर, 31 जनवरी 2023 तक एक्स्ट्रा बेनिफिट का भी मिलेगा मौका
SBI and HDFC Home Loan Offers: होम लोन के ऊपर दिए जाने वाले लोन पर 0.15 प्रतिशत और संपत्ति के बदले में लोन पर 0.30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
SBI and HDFC Home Loan Offers: ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद हाउसिंग लोन उपलब्ध कराने वाले दो बड़े संस्थान- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) ने फेस्टिवल सीजन के ऑफर के तहत रियायती 8.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन (home loan) देने की पेशकश की है. भाषा की खबर के मुताबिक, एसबीआई ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसका होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो इस सेक्टर में किसी भी बैंक द्वारा दिया गया सबसे ज्यादा होम लोन है.
फेस्टिवल डिस्काउंट की पेशकश भी की
खबर के मुताबिक, बैंक (SBI) ने इस अवसर पर होम लोन (Home Loan) लेने वालों के लिए फेस्टिवल डिस्काउंट की पेशकश भी की है. इसके तहत बैंक ब्याज में 0.25 प्रतिशत की छूट देगा. इस तरह शुरुआती लेवल के लोन के लिए ब्याज दर 8.40 प्रतिशत बैठेगी. यह पेशकश 31 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध होगी.
किस लोन पर मिलेगा कितना डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक के मुताबिक, त्योहारी पेशकश के तहत होम लोन पर 0.25 प्रतिशत, होम लोन (Home Loan Offers) के ऊपर दिए जाने वाले लोन (टॉप-लाइन) पर 0.15 प्रतिशत और संपत्ति के बदले में लोन पर 0.30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इस उपलब्धि पर एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक से 28 लाख से ज्यादा लोगों ने होम लोन लिया है.
एचडीएफसी का ऑफर
वहीं, एचडीएफसी (HDFC) ने नए कर्जदारों को 0.20 प्रतिशत की छूट या 8.40 प्रतिशत पर रियायती ब्याज दरों की पेशकश की है. एचडीएफसी की वेबसाइट के मुताबिक, त्योहारी छूट (HDFC Home Loan Offers) की पेशकश 30 नवंबर तक वैलिड है. साथ ही कम दर उन कर्जदारों पर लागू होगी, जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ कम से कम 750 है. एचडीएफसी ने कहा कि जून तिमाही में उसका होम लोन (Home Loan) का आंकड़ा 5.36 लाख करोड़ रुपये और गैर-व्यक्तिगत लोन का आंकड़ा 1.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे उसकी प्रबंधन के तहत संपत्ति 6.71 लाख करोड़ रुपये की हो गई हैं.
06:45 PM IST