SBI खाताधारक जल्द अपडेट करें ये डीटेल, नहीं तो बढ़ सकती है मुश्किल
अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है और आपने अब तक अपना मोबाइल नम्बर (Mobile Number) और इमेल आईडी (Email Id) खाते में अपडेट नहीं करा है तो आपकी मुश्किल कभी भी बढ़ सकती है. SBI ने अपने सभी खाता धारकों को जल्द से जल्द अपने खाते में ये डीटेल अपडेट करने के लिए कहा है.
अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है और आपने अब तक अपना मोबाइल नम्बर (Mobile Number) और इमेल आईडी (Email Id) खाते में अपडेट नहीं करा है तो आपकी मुश्किल कभी भी बढ़ सकती है. दरअसल अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आपके खाते में किसी भी तरह की सेंध लगने पर आपको पता नहीं लग सकेगा. SBI ने अपने सभी खाता धारकों को जल्द से जल्द अपने खाते में ये डीटेल अपडेट करने के लिए कहा है.
बिना बैंक जाए अपडेट करें डीटेल
SBI आपकेा बिना बैंक जाए भी अपनी डीटेल अपडेट करने की सुविधा देता है. बैंक की ओर से किए गए एक ट्वीट में इसकी पूरी जानकारी दी गई है. SBI अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का ऑप्शन देता है. आइये जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में
इस तरह चेंज करें अपनी डीटेल
- सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर लागइन करें
- इसके बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर के सेक्शन My Accounts and Profile पर नीचे की तरफ जाएं.
- यहां आपको अपने profile पर क्लिक करना होगा, यहां इसके बाद Personal details/Mobile का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां profile password डालें और Submit बटन पर क्लिक करें.
- यहां आपको 'Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)' का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर नया स्क्रीन 'Personal Details-Mobile Number Update' के साथ खुलेगा.
- यहां अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करें, आपको इसे दूसरी बार भर के कन्फर्म करना होगा.
- डीटेल भरने पर आपके सामने एक मैसेज 'Verify and confirm your mobile number ' आएगा. वेरिफिकेशन के बाद 'OK' पर क्लिक करें. ओटीपी नम्बर भरने के बार आपकी डीटेल अपडेट हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Have you changed your mobile number or email id?
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 8, 2020
If yes, please update it in the bank records so you don’t miss out on any of our important communication. pic.twitter.com/Qt8vKh0XXZ
मिलेंगी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं
बैंक में आपका मोबाइल नम्बर और ई मेल अपडेट हो जाने के बाद बैंक की ओर से भेजी जाने वाली सारी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट आप तक पहुंचती रहेगी. वहीं अगर आप कोई ट्रांजेक्शन कर रहे हैं आपको OTP और अपडेट भी भेजा जाएगा.
06:30 AM IST