SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, अकाउंट में ऐसे ट्रांजेक्शन की तुरंत दें सूचना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एडवाइजरी जारी की है. बैंक की आरे से कहा गया है कि अगर किसी ग्राहक को लगता है कि उसके खाते में कोई संदिग्ध लेनदेन हुआ है या कोई छेड़छाड़ हुई है तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें.
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एडवाइजरी जारी की है. बैंक की आरे से कहा गया है कि अगर किसी ग्राहक को लगता है कि उसके खाते में कोई संदिग्ध लेनदेन हुआ है या कोई छेड़छाड़ हुई है तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें.
बैंक चला रहा है ये अभियान
दरअसल बैंक की ओर से एक अभियान चला कर ग्राहकों को सुराक्षित बैंकिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 'RBIKehtaHai' अभियान के तहत SBI अपने ग्राहकों को RBI के उन बैंकिंग नियमों के बारें में जागरूक कर रहा है जो सुरक्षित बैंकिंग के लिए बनाए गए हैं.
ग्राहकों को सतर्क रहने को कहा
SBI ने इस अभियान के तहत बताया कि अगर ग्राहक सतर्क रहते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी बैंक को देते हैं तो RBI और बैंक की ओर से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में ग्राहक का पैसा तो सुरक्षित रहेगा ही बैंकिंग व्यवस्था को भी और पुख्ता बनाया जा सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#RBIKehtaHai that prompt action on your part ensures immediate action on our part. Stay alert for any unauthorized activity in your account and notify us immediately.#SBI #StateBankofIndia #RBIKehtaHai pic.twitter.com/NiUEKfPPO1
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 9, 2019
SMS से खाली हो सकता है अकाउंट
देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के प्रति भी सतर्क किया है. टैक्स रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी से बचने के लिए SBI ने अपने ग्राहकों ने कहा है कि एक SMS से ही आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. SMS में टैक्स रिफंड की रिक्वेस्ट जेनरेट करने की बात कही गई है. एसएमएस में कहा गया है कि दिए गए लिंक पर क्लिक करके इनकम टैक्स रिफंड की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
12:34 PM IST