Yes Bank के ग्राहकों को बड़ी राहत, अब निकाल सकेंगे मनचाही रकम
यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब वे एक दिन में जितनी चाहे रकम निकाल सकते हैं. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के विड्राल लिमिट पर लगी पाबंदी हटा दी है.
ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल पा रहे हैं. (Dna)
ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल पा रहे हैं. (Dna)
यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब वे एक दिन में जितनी चाहे रकम निकाल सकते हैं. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के विड्राल लिमिट पर लगी पाबंदी हटा दी है. अब यस बैंक की सभी बैंकिंग सर्विसेज चालू हो गई हैं. ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल पा रहे हैं.
करीब 13 दिन के बाद Yes Bank की सर्विसेज पर लगी सभी तरह की रोक हटा ली गई है. 5 मार्च की शाम को Yes Bank के बोर्ड को भंग कर दिया गया था और बैंक का पूरा कंट्रोल आरबीआई को सौंप दिया गया. इसके बाद सरकार ने बैंक के लिए नया प्लान लाने का ऐलान किया और प्रशांत कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ) नियुक्त किया गया.
Our banking services are now operational. To serve you better, branches will open one hour earlier at 08:30 hours from March 19 to 21, 2020. Extended banking hours for senior citizens from March 19 to 27, 2020, 16:30 to 17:30 hours. #YESforYOU pic.twitter.com/5VdEjyXI40
— YES BANK (@YESBANK) March 19, 2020
सेक्टर 27 स्थित Yes Bank के बाहर भी लोग पैसे निकाल रहें है और इस बैंक के अलावा भी जिनके पास दूसरे बैंक के कार्ड हैं वे भी अब पैसा निकालने में सक्षम हैं. एक ग्राहक ने बताया, "मैंने अभी पैसे निकाले हैं और बीच में थोड़ी दिक्कत हुई हैं, लेकिन अब सही है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Yes Bank की तरफ से भी सोशल मीडिया पर भी सभी ग्राहकों को जानकरी देते हुए ट्वीट भी किया है, जिसमे ये कहा गया, "हमारी बैंकिंग सर्विस अब काम कर रहीं है."
साथ ही ये भी कहा गया है कि 19 मार्च से 21 मार्च तक हमारी सभी शाखाएं अब 1 घंटे पहले शुरू कर दी जाएंगी और सीनियर सिटीजन के लिए अपने सभी बैंकों के समय को 19 मार्च से 27 मार्च 2020 तक भी बढ़ा दिया है.
08:59 AM IST