आम आदमी की तरह RBI को भी सता रही यह टेंशन, इस कारण नहीं घटाया इंट्रेस्ट रेट
आरबीआई ने रेपो दर कोई बदलाव नहीं करने का फैसला करते हुए रेपो रेट को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि महंगाई की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए समिति को लगता है कि ब्याज दरों में छेड़ाछाड़ न की जाए.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि महंगाई की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए समिति को लगता है कि ब्याज दरों में छेड़ाछाड़ न की जाए.
भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) ने साल 2020 की पहली और चालू वित्त वर्ष की अंतिम क्रेडिट पॉलिसी (RBI Monetary Policy) जारी कर दी है. आरबीआई ने रेपो दर कोई बदलाव नहीं करने का फैसला करते हुए रेपो रेट को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. यह लगातार दूसरी बार है जब शीर्ष बैंक ने रेपो दर (repo rate) को स्थिर रखा गया है. बैंक ने आर्थिक वृद्धि दर 6 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया है. रिजर्व बैंक ने फरवरी 2019 से अक्टूबर 2019 के दौरान रेपो दर में 1.35 प्रतिशत की कटौती की थी.
गुरुवार को रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि जब तक संभव है, वह नीतिगत रुख को उदार बनाये रखेगा.
और बढ़ेगी महंगाई
ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के पीछे के कारणों पर रोशनी डालते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बताया कि आर्थिक वृद्धि के मुकाबले महंगाई की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति को लगता है कि वर्तमान स्थिति में कोई छेड़ाछाड़ न की जाए और उसे यथावत रखा जाना चाहिये. शक्तिकांत दास ने आने वाले समय में महंगाई और बढ़ने की आशंका जाहिर की और मुद्रास्फीति के परिदृश्य को बेहद अनिश्चित बताया. मौद्रिक नीति के सभी छह सदस्यों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजर्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में पांच प्रतिशत रहने के अनुमान को बनाये रखा. उसने कहा कि आर्थिक वृद्धि 2020-21 में सुधरकर 6 प्रतिशत हो सकती है.उसने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर अभी भी अपनी संभावित क्षमता से कम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शीर्ष बैंक के गर्वनर (RBI Governor) शक्तिकांत दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधियां नरम बनी हुई हैं. जिन चुनिंदा संकेतकों में हालिया समय में सुधार देखने को मिला है, व्यापक स्तर पर इनमें भी अभी तेजी आनी शेष है. वृद्धि दर की तुलना में मुद्रास्फीति की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मौद्रिक नीति समिति को लगता है कि स्थिति को यथावत रखा जाना चाहिये. उसने कहा कि निकट भविष्य में मुद्रास्फीति के उच्च बने रहने की आशंका है. उसने मुद्रास्फीति के परिदृश्य को बेहद अनिश्चित बताया.
#RBIPolicy | देखिए RBI क्रेडिट पॉलिसी पर ऑयस्टर कैपिटल फाउंडर और CEO अतुल जोशी की पहली प्रतिक्रिया #MonetaryPolicy #CreditPolicy #RepoRate @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/YCalC7bbId
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2020
शक्तिकांत दास ने बताया कि रिजर्व बैंक के पास आर्थिक विकास दर तेज करने के उपाय हैं. इन पर समय आने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार 5 फरवरी तक सालाना आधार पर 58 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 471.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
मौद्रिक नीति की प्रमुख बातें
- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- रेपो रेट 5.15 फीसदी पर स्थिर रहेगा.
- रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी पर स्थिर रहेगा.
- MPC के सभी सदस्य बिना बदलाव के पक्ष में दिखाई दिए.
- जनवरी-मार्च में CPI महंगाई दर अनुमान 6.5 फीसदी.
- वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ दर 5.5-6 फीसदी का अनुमान.
- अक्टूबर-दिसंबर, 2020 से महंगाई कम होगी.
- कस्टम ड्यूटी बढ़ने से महंगाई में एकमुश्त बढ़ोतरी संभव है.
- इकोनॉमी में आगे भी कमजोरी के संकेत हैं.
- RBI की अगली पॉलिसी 3 अप्रैल को होगी.
- रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान.
12:55 PM IST