RBI का कड़ा एक्शन, पांच अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों पर 47 लाख की पेनाल्टी लगाई गई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पांच अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों पर कुल 47 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया है. सबसे ज्यादा पेनाल्टी कर्नाटक स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक हैं पर 25 लाख की लगाई गई है.
RBI fines urban cooperative banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पांच अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर पेनाल्टी लगाई है. इन बैंकों पर नियमों के उल्लंघन के कारण पेनाल्टी लगाई गई है. ये पांच बैंक- रानी लक्ष्मीबाई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड राउरकेला, निकोलसन को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड तंजावुर, थाने भारत सहकारी बैंक, कर्नाटक स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक हैं.
25 लाख का जुर्माना लगाया गया है
कर्नाटक स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक हैं पर 25 लाख रुपए का जु्र्माना लगाया गया है. हाउसिंग फाइनेंस को लेकर नियमों की अनदेखी के कारण यह जुर्माना लगाया गया है. थाने भारत सहकारी बैंक पर 15 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इस बैंक पर कस्टमर प्रोटेक्शन के नियमों की अनदेखी के कारण जुर्माना लगाया गया है. निकोलसन को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड तंजावुर पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
रानी लक्ष्मीबाई अर्बन को-ऑपरेटिव पर 5 लाख का जुर्माना
अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड राउरकेला पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह पेनाल्टी डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड संबंधी नियमों की अनदेखी के कारण लगाई गई है. रानी लक्ष्मीबाई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, झांसी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस बैंक ने आरबीआई के सुपरवाइजरी एक्शन फ्रेमवर्क के नियमों को अनदेखा किया जिसके कारण पेनाल्टी लगाई गई है.
विशाखापत्तनम को-ऑपरेटिव बैंक पर 55 लाख की पेनाल्टी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले अगस्त के अंत में रिजर्व बैंक ने आठ को-ऑपरेटिव बैंकों पर लाखों का जुर्माना लगाया था. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स एंप्लॉयी को-ऑपरेटिव बैंक, कैलाशपुरम पर 10 लाख, ओट्टापलक को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पलक्कड पर 5 लाख और दरुसलाम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक हैदराबाद पर 10 लाख का जुर्माना लगाया गया था. विशाखापत्तनम को-ऑपरेटिव बैंक पर 55 लाख का जुर्माना लगाया गया था.
10-10 लाख का जुर्माना लगाय गया
नेल्लोर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक गांधीनगर और काकिनाडा अर्बन को-ऑपरेटिव टाउन बैंक पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया गया था. केंद्रपारा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 1 लाख और नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था.
09:48 PM IST