RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा-विकासशील देशों को मौद्रिक अर्थशास्त्र पर दोबारा करना होगा गौर
RBI governor: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि विकसित देशों की गैर-परंपरागत मौद्रिक नीति का दूसरे देशों पर प्रतिकूल असर पड़ा है और उभरते हुए बाजारों के लिए 'जोखिम' की स्थिति पैदा हो गई है और वे भी प्रभावित हो रहे हैं.
परंपरागत और अपरंपरागत मौद्रिक नीति के सिद्धांतों की कमी सबके सामने आ गई है. (पीटीआई)
परंपरागत और अपरंपरागत मौद्रिक नीति के सिद्धांतों की कमी सबके सामने आ गई है. (पीटीआई)
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि उभरते बाजारों में मौद्रिक अर्थशास्त्र पर नए सिरे से सोचने की जरूरत है. उनका कहना है कि वैश्विक ऋण संकट ने पारंपरिक और गैर-पारंपरिक मौद्रिक नीतियों की कमी को उजागर कर दिया है इसलिए खास कर उभरते विकासशील देशों के संदर्भ में इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. दास ने यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक की वार्षिक ग्रीष्मकालीन बैठक से इतर एक व्याख्यान में कहा कि इसमें आधुनिक केंद्रीय बैंकों की नीतिगत दर (रेपो) 0.25 प्रतिशत घटाने या बढ़ाने को लेकर परंपरागत सोच में भी बदलाव की जरूरत है.
गवर्नर ने 21वीं सदी में मौद्रिक नीति से जुड़ी चिंताओं के निपटारे के लिए लीक से हट कर सोचने का आह्वान किया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने इसकी खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि विकसित देशों की गैर-परंपरागत मौद्रिक नीति का दूसरे देशों पर प्रतिकूल असर पड़ा है और उभरते हुए बाजारों के लिए 'जोखिम' की स्थिति पैदा हो गई है और वे भी प्रभावित हो रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दास ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से परंपरागत और अपरंपरागत मौद्रिक नीति के सिद्धांतों की कमी सबके सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि कुछ देश निराशा में नए तरीकों पर विचार कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आधुनिक मौद्रिक नीति के तौर पर किया जा रहा है. दास के मुताबिक अंततः मौद्रिक नीति का लक्ष्य वास्तविक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करना, निवेश को बढ़ावा देना और मौद्रिक एवं वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है.
ज़ी बिज़नेस टीवी यहां लाइव देखें:
06:00 PM IST