जून तिमाही में सरकारी बैंकों का मुनाफा हुआ डबल, 4 बैंकों ने 100% से ज्यादा कमाया Profit
Q1 Results: जून तिमाही में हाई इंटरेस्ट रेट से बैंकों को बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) अर्जित करने में मदद मिली.अधिकांश बैंकों का एनआईएम 3% से अधिक रहा.
सभी 12 पीएसयू बैंकों (PSU Banks) ने कुल 34,774 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. (Image- Freepik)
सभी 12 पीएसयू बैंकों (PSU Banks) ने कुल 34,774 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. (Image- Freepik)
Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर दोगुने से अधिक 34,774 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा जारी पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान सभी 12 पीएसयू बैंकों (PSU Banks) ने कुल 15,306 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
बैंकों का NIM 3% से अधिक रहा
जून तिमाही में हाई इंटरेस्ट रेट से बैंकों को बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) अर्जित करने में मदद मिली.अधिकांश बैंकों का एनआईएम 3% से अधिक रहा. पहली तिमाही में पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) का एनआईएम सबसे अधिक 3.86% रहा. इसके बाद सेंट्रल बैंक का एनआईएम 3.62% और इंडियन बैंक (Indian Bank) का 3.61% रहा.
ये भी पढ़ें- जीरो टिलेज तकनीक से उगाएं आलू, कम लागत में बंपर मुनाफा
4 बैंकों ने 100% से ज्यादा कमाया मुनामफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समीक्षाधीन अवधि में चार लेंडर्स ने 100% से अधिक का लाभ कमाया. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की. उसने 1,255 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 308 करोड़ रुपये था. यानी उसने 307% बढ़ोतरी दर्ज की.
एसबीआई (SBI) का लाभ अभी तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक रहा. उसने 178% बढ़ोतरी के साथ 16,884 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो सभी पीएसबी द्वारा अर्जित कुल लाभ का करीब 50% है.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank के जगदीशन है सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंक CEO, जानिए कितनी करोड़ रुपये की मिली Salary
बाकी 5 पीएसबी ने 50 से 100% के बीच बढ़ोतरी दर्ज की. इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) टॉप पर रहा, जिसका नेट प्रॉफिट 95% बढ़कर 882 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट प्रॉफिट 88% बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये और यूको बैंक (UCO Bank) का नेट प्रॉफिट 81% की बढ़ोतरी के साथ 581 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन 12 बैंकों में केवल दिल्ली स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई. समीक्षाधीन तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 25% की गिरावट के साथ 153 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- Success Story: नौकरी छोड़ 2 महीने की ली ट्रेनिंग, अब नर्सरी के बिजनेस से हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:24 PM IST