SBI में FD कराने पर बुजुर्गों को मिल रहा है ज्यादा का फायदा, जानें क्या है स्कीम की डीटेल्स?
Written By: अमित कुमार
Thu, May 28, 2020 02:24 PM IST
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक सीनियर सिटिजंस (Senior Citizens) को एफडी (FD) पर ज्यादा ब्याज दे रहा है. अगर आप भी इस स्कीम में अपने आप को एनरॉल कराना चाहते हैं तो आप आसानी से करा सकते हैं. इस स्कीम में ज्यादा ब्याज के साथ-साथ आपको कई और बेनिफिट्स भी मिलेंगे. SBI Wecare Deposit स्कीम को खास वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर लाया गया है. इसमें उनका पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही साथ ही एक्सट्रा ब्याज भी मिलेगी.
1/5
मिल रहा है एक्सट्रा ब्याज
SBI की नई Wecare Deposit स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा (additional 30 bps) प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा. यह सिर्फ सीनियर सिटीजन के निवेश पर ही मिलेगा. बता दें SBI सीनियर सिटिजंस को अपने सभी टर्म डिपॉजिट्स पर पहले ही 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर मिल रहा है. इस तरह SBI Wecare Deposit स्कीम में सीनियर सिटिजंस को 0.80 फीसदी एक्सट्रा ब्याज मिलेगा.
2/5
30 सितंबर तक रहेगी लागू
TRENDING NOW
3/5
स्कीम की खासियत
4/5
इन बैंकों ने शुरू की ये स्कीम
5/5