SBI स्कॉलरशिप में मिलेगा 5.75 लाख रुपए का इनाम, जानिए कौन से छात्र होंगे शामिल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 25, 2020 07:38 PM IST
एसबीआई (SBI) छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना लेकर आया है. इसका नाम Nuemro YONO है. देश के इस सबसे बड़े क्विज कम्पीटिशन का आयोजन YONO SBI कर रहा है. अगर आप स्कॉलरशिप चाहते हैं तो इसके लिए इस क्विज में भाग लेना होगा. इसका आयोजन देश के 17 शहरों में होगा.
1/8
कौन ले सकता है भाग
2/8
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
3/8
यहां होगा क्विज
4/8
एसबीआई ने किया करार
इधर SBI ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और SBI के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है. इससे ये दिव्यांग बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और बीमा क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे. SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत पहले साल में 500 से अधिक दिव्यांगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
5/8
माइक्रोसॉफ्ट
6/8
21वीं सदी
7/8