बैंक सीनियर सिटिजंस को FD कराने पर दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, लॉन्च की गईं ये स्कीम
Written By: विवेक तिवारी
Tue, May 26, 2020 12:01 PM IST
देश के बड़े निजी और प्राइवेट बैंकों ने सीनियर सिटीजंस के लिए हाल ही में खास एफडी स्कीमों को लॉंच किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को खास योजनाओं के तहत एफडी पर बेहतर ब्याज दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कि बैंकों की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को क्या ऑफर दिया जा रहा है.
1/5
SBI ने लांच की Wecare Deposit स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटीजंस के लिए एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस को एफडी पर काफी अच्छा रिटर्न दिया जा रहा है. SBI Wecare Deposit नाम से शुरू की गई इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनके डिपॉजिट पर 0.30 फीसद अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. इन डिपॉजिट्स की अवधि कम से कम पांच साल होनी चाहिए. इस समय एसबीआई सभी अवधि के टर्म डिपॉजिट्स पर सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसद अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है. अब इस नई स्कीम के आने के बाद सीनियर सिटीजंस पांच साल या उससे अधिक के टर्म डिपॉजिट पर 0.80 फीसद अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. हां अगर कोई वरिष्ठ नागरिक मेच्योरिटी के टाइम से पहले पैसे निकाल लेता है तो उसे इस अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा नहीं मिलेगा.
2/5
ICICI Bank Golden Years FD स्कीम
ICICI Bank ने वरिष्ठ नागरियों के लिए ICICI Bank Golden Years FD स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजंस को पांच साल से 10 साल तक की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉडित पर सालाना 6.55 फीसद की दर से ब्याज दिया जा रहा है. ग्राहक इस स्कीम का फायदा 30 सितंबर 2020 तक उठा सकते हैं. इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज दर का फायदा मिलता है. यह ब्याज दर बैंक द्वारा दी गई पिछली ब्याज दरों की तुलना में 0.30 फीसद ज्यादा है. वरिष्ठ नागरिक अपनी इस एफडी पर लोन भी ले सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD)
एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम के तमत वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसद एक्सट्रा ब्याज दिया जा रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य एफडी ब्याज दरों से 0.50 फीसद ज्यादा ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को ऑफर करता है. लेकिन इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला ब्याज 0.50 फीसद के अतिरिक्त है. इस योजना में डिपॉजिट पांच करोड़ से कम और अवधि पांच साल एक दिन से 10 साल के बीच की होनी चाहिए. इस योजना का फायदा 30 सितंबर 2020 तक मिलेगा.
4/5