SBI Alert: नेट बैंकिंग से ट्रांजेक्शन करते समय इस बात का रखें ध्यान,नहीं तो खाली हो जाएगा खाता
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Apr 12, 2020 10:43 AM IST
लॉकडाउन के चलते आजकल आप बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लिए बड़े पैमाने नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइये. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि आजकल ग्राहकों को ठगों की ओर से SMS भेजा जा रहा है. इस SMS में ग्राहकों को SBI NetBanking page का लिंक भेजा जा रहा है. ग्राहक इसे असली एसबीआई नेट बैंकिंग का लिंक समझ कर अपनी गुप्त जानकारी को इसमें डाल दे रहे हैं जिससे उनके साथ ठगी हो जा रही है. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि अगर उन्हें SBI NetBanking page का कोई लिंक मेल या मैसेज के जरिए मिलता है तो उस पर क्लिक न करें.
1/5
इस तरह से हो रही है ठगी
ये भी संभव है कि कई बार मेल और मेसेज के जरिए ये लिंक भेज कर आपसे लॉगइन करने या आपका पासवर्ड या अन्य जानकारियों को अपडेट करने के लिए कहा जाए. लेकिन आप इस तरह के लिंक को तुरंत डिलीट कर दें. इस तरह का कोई मेल या मैसेज मिलता है तो तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दें. ठग ग्राहकों को http://WWW.onlinesbi.digital वेबसाइट पर पर अपनी डीटेल अपडेट करने के लिए कह रहे हैं. जबकि ये वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है.
2/5
ऑनलाइन ठगी से बचाएंगे SBI के ये सात नियम
दान देने के पहले एक बार सोचें आजकल कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 का हवाला देते हुए या अन्य सामाजिक कार्यों के लिए कई संस्थाएं दान देने की अपील कर रही हैं. आपको फर्जी यूपीआई आईडी (UPIID) भेज कर दान देने के लिए कहा जाता है. ऐसे में अगर आप दान देना भी चाहते हैं तो जिस संस्था को दान देना है उसकी वेबसाइट पर जा कर वाहं से दान दें या आपके भेजे गए लिंक को अच्छे से चेक करने के बाद ही ही कोई ट्रांजेक्शन करें. कोरोना वायरस की जानकारी लेते समय रहें सावधान एसबीआई ने ग्राहकों को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों के लिए किसी भी लिंक या मेल को न खोलने की सलाह दी है. इस तरह के मेल या लिंक भेज कर ग्राहकों के साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
TRENDING NOW
3/5
जिसे पैसे भेज रहे हैं उसके बारे में जानें
जिसके खाते में पैसा भेज रहे हैं उसके बारे में जानें आपको अगर दान देने या किसी और उद्देश्य से कोई लिंक भेजा जाता है या आप खुद ही किसी को पैसे ट्रांस्फर करने जा रहे हैं तो पहले अच्छे से चेक करलें कि आप जिसको पैसे भेज रहे हैं वो कौन है और उसके खाते की डीटेल सही है. संदेह होने पर करें शिकायत अगर आपको संदेह होता है कि किसी मेल आईडी या स्पैम के जरिए आपके साथ ठगी का प्रयास किया गया है तो तुरंत इसकी सूचना बैंक को दें. इससे आपके साथ ठगी होने से रोका जा सकता है.
4/5
ऑनलाइन शॉपिंग के समय इस बात का रखें ध्यान
5/5