RUPAY क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा शानदार ऑफर, फूड ऑर्डर से ज्यूलरी तक पर मिल रहे धमाकेदार बेनिफिट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 24, 2022 04:23 PM IST
RUPAY credit card offers: अगर आपके पास रुपे (RUPAY card) क्रेडिट कार्ड है तो कई कैटेगरी में आपके लिए यह शानदार ऑफर का समय है. रुपे फिलहाल फेस्टिवल कार्निवाल के तहत होम डेकोर, गिफ्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स,फूड और बेवरेजेज, एंटरटेन्मेंट और ज्यूलरी सेगमेंट में कई शानदार ऑफ या डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. आइए हम यहां ऐसे ही खास ऑफर के बारे में जान लेते हैं.
1/5
फूड ऑर्डर पर फ्लैट डिस्काउंट
अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड (RUPAY credit card offers) से ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी पर फूड (rupay credit offer on food) ऑर्डर करते हैं तो आपको 100 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. हां, ऑर्डर कम से कम 299 रुपये का होना चाहिए.ट्रांजैक्शन के वक्त RUPAYBASH प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा. यह ऑफर 16 सितंबर 2022 तक के लिए हैं.
2/5
रेंट पे करने पर भी मिल रहा छूट
TRENDING NOW
3/5
ज्यूलरी पर भी मिल रहा फायदा
4/5