SBI की घटी ब्याज दरें आज से होंगी लागू, जानिए कितना सस्ता हो जाएगा कर्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 10, 2019 11:47 AM IST
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी कर्ज की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं. SBI की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि संशोधित कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को 8.55 से घटाकर 8.50 फीसदी किया गया है.
1/6
नवंबर, 2017 के बाद एसबीआई ने पहली बार अपनी कर्ज की ब्याज दर में कटौती की है
2/6
30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की गई
SBI की ओर से लगभग 17 महीनों के बाद अपनी MCLR दरों में कटौती की घोषणा की गई है. इससे पहले नवंबर, 2017 में SBI ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी. SBI ने अपनी नई दरों के आधार पर 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर भी ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. इसके साथ अब 30 लाख रुपये से कम के होम लोन पर नई ब्याज दर 8.60 से 8.90 फीसदी होगी जो अब तक 8.70 से 9 फीसदी थी.
TRENDING NOW
3/6
बैंक आफ महाराष्ट्र ने कर्ज पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी तक की कटौती की
4/6
SBI सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा बैंक है जिसने अपनी कर्ज की दरों को घटाया है
RBI ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मॉनिट्री पॉलिसी में रेपो दर को 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर दिया था. SBI सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा बैंक है जिसने अपनी कर्ज की दरों को घटाया है. SBI से पहले इंडियन ओवरसीज बैंक (IOC) और बैंक आफ महाराष्ट्र ने भी एक साल और उससे अधिक की अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है.
5/6
NPA की बिक्री के लिए 25 अप्रैल से शुरू होगी बोली
स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को कहा कि उसने 423.67 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए या फंसे कर्ज) की बकाया वसूली के लिए उसे नीलाम करेगा.बैंक ने कहा कि कामची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपये और एसएनएस स्टार्च का 58.87 करोड़ रुपये-एसबीआई का बकाया है.इन संपत्तियों के लिए बोली 25 अप्रैल से शुरू होगी.
6/6