SBI में आज से लागू होंगे FD के नए रेट, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 12, 2020 11:15 AM IST
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर मिलने वाले ब्याज दर (Rate of interest) में कटौती की है. बैंक ने तीन साल तक के लिए एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.20% की कटौती करने का ऐलान किया है, जबकि 3 से 10 साल के लिए कराई जाने वाली एफडी की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें आज 12.05.2020 से लागू हो जाएंगी.
1/6
एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज
SBI की ओर से ब्याज दर में की गई कटौती के बाद SBI 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के FD पर 3.3%, 46 दिनों से 179 दिनों के FD पर 4.3%, 180 दिनों से एक साल के FD पर 4.8% का ब्याज देगा. वहीं, 1 साल से 3 साल की FD पर 5.5% की दर से ब्याज मिलेगी. हालांकि, 3 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.7% ब्याज दर पहले की तरह ही मिलती रहेगी, क्योंकि बैंक ने इस समय की FD की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
2/6
सीनियर सिटिजन को मिलेगा इतना इंट्रेस्ट
एसबीआई सीनियर सिटिजंस (SBI Senior Citizens FD) को एफडी पर आम आदमी से 0.50% अधिक ब्याज दर ऑफर करता है. नई दरें लागू होने के बाद के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.8%, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.8%, 180 दिनों से एक साल के एफडी पर 5.3% का ब्याज दर देगा. वहीं, 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 6% की ब्याज दर मिलेगी.
TRENDING NOW
3/6
एसबीआई दे रहा है प्री एप्रूव्ड लोन
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लॉकडाउन में अपने कस्टमर्स को खासतौर पर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. एक ऐसी ही सुविधा एसबीआई (SBI) अपने योनो ऐप के जरिये देता है. इसके लिए कस्टमर घर बैठे चंद क्लिक्स पर प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का फायदा कुछ तय पैरामीटर के साथ चुने गए कस्टमर को मिलेगा. इस तरह के लोने कि लिए ऐसे ग्राहकों को बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
4/6
इस लोन में हैं खास फीचर
5/6
ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी
6/6