लोन गारंटर बनते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किल
Written By: विवेक तिवारी
Sat, May 02, 2020 12:05 PM IST
दोस्त, रिश्तेदार या किसी जानने वाले की मदद के लिए लोग बैंक (Bank) में लोन अप्लाई करते समय उनके गारंटर बन जाते हैं. लेकिन गारंटर बनना सिर्फ एक औपचारिक्ता नहीं है. गारंटर बनने पर आपकी भी कुछ जिम्मेदारी निश्चित हो जाती है. अगर आप किसी दूसरे के लिए लोन के गारंटर (Loan guarantor) बनते हैं तो इसके कई वित्तीय मतलब (Financial mean) हैं. अगर लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर अपना लोन नहीं चुकाता है तो गारंटर के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. आइये जानते हैं कि गारंटर बनने पर आपकी क्या जिम्मेदारियां होती हैं.
1/5
लोन की राशि के आधार पर लें गारंटी
2/5
इस बात का रखें ध्यान
जिस राशि के लिए आप गारंटी देंगे वह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit report) में बकाए के रूप में दिखाई देगी. इससे आपकी लोन लेने की क्षमता पर भी असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भविष्य में घर, कार या पर्सनल लोन (Personal loan) लेने का फैसला लेते हैं और आप अपने जिस मित्र या रिश्तेदार के लोन की गारंटी ली है वो समय पर लोन नहीं चुका रहा है तो आपके लिए मुश्किल बढ़ सकती है.आपके मित्र या रिश्तेदार की ओर से लोन चुकाने में देरी या डिफ़ॉल्ट करने पर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit score) पर नकारात्मक असर पड़ेगा.
TRENDING NOW
3/5
इंश्योरेंस के लिए कहें
लेकिन कई बार आप अपने मित्र या रिश्तेदार से अपने संबंधों को ध्यान में रखते हुए गारंटर बन जाते हैं, ऐसे में आपको आने वाले समय में कोई दिक्कत न हो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आप जिस मित्र या रिश्तेदार के लोन के गारंटर बन रहे हैं उससे अपने लोन का इंश्योरेंस (Insurance) कराने के लिए कहें. किसी भी कारण से लोन लेने वाले की मृत्यु या विकलांगता की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोन वापस करने की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की होती है ऐसे में आपकी मुश्किल नहीं बढ़ती है.
4/5