रेलवे ने कर्मचारियों से कहा यस बैंक से शिफ्ट करें अपना सैलरी एकाउंट, जानिए क्या है कारण
Written By: विवेक तिवारी
Fri, Mar 13, 2020 01:22 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने कर्मचारियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन भी कर्मचारियों का सैलरी एकाउंट यस बैंक (YES BANK) में है वो जल्द से जल्द अपना खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में शिफ्ट कर लें. एडवाइजरी में कहा गया है कि यस बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में कर्मचारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
1/5
नए खाते की जानकारी मांगी
रेलवे की दिल्ली मंडल के कार्मिक विभाग ने इस तरह का पत्र जारी करते हुए कर्मचारियों से अपील की है की यस बैंक से अपना खाता दूसरे बैंक में शिफ्ट कराने के बाद अपने नए खात की जानकारी रेलवे को उपलब्ध कराएं ताकि उसमें अगले महीने का वेतन भेजा जा सके. कार्मिक विभाग ने उन कर्मचारियों की सूची भी जारी की है जिनका बैंक खाता यस बैंक में है.
2/5
राज्यों ने भी निकाला पैसा
Yes बैंक का संकट खड़ा होने के बाद राज्य सरकारों ने प्राइवेट बैंकों में जमा अपनी रकम निकालना शुरू कर दिया है. इस पर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे प्राइवेट क्षेत्र के बैंकों से अपनी रकम नहीं निकालें और उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह धारणा कि निजी क्षेत्र के बैंकों में जमा सुरक्षित नहीं है, गलत है.
TRENDING NOW
3/5
रिजर्व बैंक न लिखा पत्र
रिजर्व बैंक ने इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंकों से जमा को निकालने से बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता प्रभावित हो सकती है. रिजर्व बैंक को यह पत्र इसलिए लिखना पड़ा है क्योंकि खबरें आ रही हैं कि कुछ राज्य सरकारों ने अपने सरकारी निकायों और अन्य इकाइयों से निजी क्षेत्र के बैंकों में रखे अपने कोष को सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में स्थानांतरित करने की सलाह दी है. निजी क्षेत्र के Yes बैंक में संकट के बाद राज्य सरकारों द्वारा इस तरह का कदम उठाया जा रहा है. रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है और बैंक के जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा तय कर दी है.
4/5
रिजर्व बैंक ने कहा निजी बैंको में पैसा सुरक्षित
5/5