Credit Card तो बनकर आ गया घर, सही इस्तेमाल करना जानते हैं आप? यहां जानें स्मार्ट तरीका, होगी बड़ी सुविधा
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Jul 21, 2022 02:30 PM IST
How to use credet cards: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपने अप्लाई किया था जो अब आपके घर डिलीवर हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. कई लोगों के लिए गलत तरीके से किया गया इस्तेमाल उनके लिए सिरदर्द बना जाता है.दरअसल, क्रेडिट कार्ड का बिल (how to use credet cards) समय पर नहीं चुकाने पर यूजर को भारी-भरकम (40 प्रतिशत तक से भी ज्यादा) ब्याज चुकाना पड़ता है. ऐसे में आपको कुछ खास बातों पर अभी से ध्यान देना चाहिए, ताकि आप परेशान न हों और इस कार्ड का शानदार बेनिफिट भी ले सकें.
1/5
सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का इस्तेमाल
अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी जरूरतों के आधार पर सही कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा यात्रा पर खर्च करते हैं जैसे कि उड़ान टिकट, होटल, और बहुत कुछ बुक करते हैं तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें.इससे आप रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं.
2/5
ईएमआई में बिल का पेमेंट करें
TRENDING NOW
3/5
पर्सनल लोन का विकल्प इमरजेंसी में चुनें
4/5