Canara Elite: ग्राहकों के लिए खास है ये करंट अकाउंट, फ्री में मिलती है DD, NEFT, SMS पर चार्ज से लेकर ये सुविधाएं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 09, 2022 10:47 AM IST
Canara Elite current account benefits: अगर आप एक साथ कई सारी सुविधाओं का फ्री में फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Free SMS Charges) कैनरा बैंक का ईलाइट करंट अकाउंट (Canara Elite current account ) आपको यही सुविधाएं देता है. (Free Cash handling Service) बैंक ने ट्वीट कर बताया कि कैनरा इलाइट आपकी जरूरतों का ख्याल रखता है, ऐसे में आप अपनी नजदीकी ब्रांच जाकर इसके ईलाइट करंट अकाउंट को ओपन करा सकते हैं. (Bank free services) आइए जानते हैं इस अकाउंट से जुड़ी सुविधाएं.
1/6
क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस
2/6
कैश हैंडलिंग चार्ज
TRENDING NOW
3/6
NEFT/RTGS/SMS चार्जेस फ्री
4/6
700 चेक लीव्स फ्री
5/6
प्लेटीनम डेबिट कार्ड पर कैश विड्रॉल लिमिट
6/6