Coronavirus Lockdown में अगर आपको पैसे की जरूरत है तो अब सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara bank) ने भी इमरजेंसी लोन (emergency loan) की सुविधा शुरू की है. बैंक ने कोविड-19 (covid 19) से प्रभावित कर्जदार ग्राहकों को कर्ज की मदद देने की घोषणा की है.
1/4
ब्रांच से मिलेगा लोन
इस लोन को लेने के लिए Canara bank की नजदीकी शाखा में संपर्क किया जा सकता है. बैंक जरूरी दस्तावेज लेने के बाद Loan जल्द खाते में क्रेडिट कर रहा है.
2/4
लोन सपोर्ट स्कीम
बैंक ने कहा कि केनरा loan support scheme के तहत लोगों की फौरी जरूरत मसलन बकाया, वेतन-मजदूरी-बिजली का बिल या किराया चुकाने के लिए तेजी से कर्ज दिया जाएगा.
बैंक ने कहा कि उसने covid 19 संकट शुरू होने के बाद से कृषि (agriculture), स्वयं सहायता समूहों (NGO) और रिटेल ग्राहकों को 4,300 करोड़ रुपये के करीब 6 लाख loan मंजूर किए हैं. अपनी इस नई सुविधा के बारे में ग्राहकों को बताने के लिए बैंक Sms, Call centre, E mail का इस्तेमाल कर रहा है.
4/4
लाकडाउन में मदद
बैंक ने कहा कि उसने मार्च, 2020 से आज की तारीख तक कंपनियों और सूक्ष्म, लघु औैर मझोले उपक्रम (MSME) क्षेत्र को 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. Canara bank के MD और Ceo एलवी प्रभाकर के मुताबिक एक बार लॉकडाउन पूरी तरह हटने के बाद ग्राहक इन सुविधाओं का पूरी तरह लाभ उठा सकेंगे और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.