Paytm Wallet यूज़ करते हैं तो आपके लिए है खबर, UPI Payment को लेकर कंपनी ने दिया ये अपडेट
Paytm Wallet: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) ने घोषणा की है कि इसके फुल केवाईसी वॉलेट ग्राहक अब ऐसे हर यूपीआई क्यूआर कोड और ऑनलाइन मर्चेंट पर पेमेंट करने में सक्षम होंगे जहां यूपीआई पेमेंट लिए जाते हैं.
Paytm Wallet: डिजिटल पेमेंट में देश की अग्रणी कंपनी और 100 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ KYC Wallet (PPIs- Prepaid Payment Instruments) का सबसे बड़ा इशूअर घरेलू पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) ने घोषणा की है कि इसके फुल केवाईसी वॉलेट ग्राहक अब ऐसे हर यूपीआई क्यूआर कोड और ऑनलाइन मर्चेंट पर पेमेंट करने में सक्षम होंगे जहां यूपीआई पेमेंट लिए जाते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 24 मार्च, 2023 को वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी गाइडलाइंस की घोषणा की थी. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "मोबाइल भुगतान और क्यूआर आधारित भुगतान के अग्रणी के रूप में, यह कदम भारत के पेमेंट इकोसिस्टम के लिए अविश्वसनीय विकास के अवसर पैदा कर रहा है. आरबीआई के 'हर पेमेंट डिजिटल' बनाने के मिशन के अनुसार, हम यूपीआई मर्चेट भुगतान के लिए सबसे बड़े अधिग्रहणकर्ता हैं."
बैंक को मिलेगा सरचार्ज
अब से, कंपनी ने कहा कि जब पेटीएम वॉलेट ग्राहक (यानी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी केवाईसी वॉलेट) अन्य भुगतान एग्रीगेटर्स या बैंकों द्वारा अधिग्रहित व्यापारियों पर भुगतान करते हैं, तो बैंक 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज राजस्व अर्जित करेगा. जब कोई अन्य वॉलेट यूपीआई से 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए बैंक का उपयोग करेगा तो बैंक यूपीआई का उपयोग कर 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए 15 बीपीएस शुल्क का भुगतान करेगा और बदले में, 15 बीपीएस अर्जित करेगा.
इसके अलावा, कंपनी ने इसका जिक्र भी किया कि कि यह लगातार 21 महीनों के लिए शीर्ष यूपीआई लाभार्थी बैंक रहा है और फरवरी 2023 में 1,657.41 मिलियन लेनदेन दर्ज किए गए. इनीशिएटिव्स को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत, बैंक यूपीआई लाइट लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: PPI Payment Charges: UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज, लेकिन PPI Wallets पर, आप भी जान लें ये होते क्या हैं
NPCI ने आज जारी किया बयान
NPCI ने आज कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस है, इस पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है. ₹2000 तक के पेमेंट पर अभी भी कोई चार्ज नहीं है. यानी कि बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है. लेकिन प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा. इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है. NPCI ने कहा कि UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस है. हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:29 PM IST