Paytm की चेतावनी! नए स्कैम में न फंसे यूजर्स, जरा सी चूक और खाली हो जाएगा बैंक खाता
टीएम पर ग्राहकों को पैसे दोगुने करने जैसे फर्जी ऑफर्स आ रहे हैं. खुद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
विजय शेखर ने ट्वीट कर ग्राहकों से ऐसे स्कैम से बचने की अपील की.
विजय शेखर ने ट्वीट कर ग्राहकों से ऐसे स्कैम से बचने की अपील की.
ऑनलाइन स्कैम या डिजिटल फ्रॉड में एक और नए तरीके का स्कैम शामिल हो गया है. अब लोगों से पैसा दोगुना करने का लालच दिया जा रहा है. खासकर पेटीएम यूजर्स को इससे सतर्क रहना चाहिए. दरअसल, पेटीएम पर ग्राहकों को पैसे दोगुने करने जैसे फर्जी ऑफर्स आ रहे हैं. खुद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ग्राहकों को अलर्ट रहना चहिए. विजय शेखर ने ट्वीट कर ग्राहकों से ऐसे स्कैम से बचने की अपील की. ट्विटर पर विजय शेखर शर्मा ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए एक यूजर के सवाल के जवाब में यह ट्वीट किया था. पोस्ट में शर्मा ने यूजर्स को एक नए स्कैम के बारे में बताया इसमें पेटीएम यूजर्स को पैसा डबल करने का झांसा दिया जाता है. अपने पोस्ट में शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जो उन्हें इस फ्रॉड का शिकार बने किसी यूजर ने भेजा था.
क्या है पैसा डबल करने का नया स्कैम?
विजय शेखर शर्मा ने ट्विटर पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उससे बताया गया है कि टेलिग्राम के एक ग्रुप के जरिए यूजर्स से पैसा पेटीएम करने को कहा जाता है. यूजर्स को झांसा दिया जाता है कि जितना पैसा वो पेटीएम के जरिए भेजेंगे उसका दोगुना अमाउंट उन्हें वापस किया जाएगा. जैसे ही यूजर पैसा भेजेगा, वो इस फ्रॉड का शिकार बन चुका होगा.
And here, someone’s priorities are so wrong ‼️
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) May 2, 2020
Why would you send money to someone , and expect double in return 🙄😑⁉️
Never fall for such illogical baits❌ https://t.co/X9QGNzXRI2 pic.twitter.com/VdxiWvmO7h
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पेटीएम के नाम पर पहले भी हुए हैं फ्रॉड
पेटीएम केवाईसी के नाम पर पहले भी ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ चुके हैं. KYC के ऑनलाइन वेरिफिकेशन के दौरान हैकर्स मोबाइल पर लिंक भेजते हैं और जब तक यूजर समझ पाता है, उसके खाते से पैसा उड़ा लिया जाता है. इसके बाद यूजर शिकायत करता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. इसलिए ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फाउंडर ने किया था अलर्ट
पेटीएम केवाईसी के नाम पर होने वाले फ्रॉड की शिकायतें मिलने पर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया था. यह मामला पिछले साल का है. लेकिन, जब किसी यूजर के साथ इस तरह की ठगी की गई थी. पेटीएम फाउंडर ने लोगों को पेटीएम से जुड़ी फर्जी कॉल, एसएमएस से अलर्ट रहने की अपील की थी. जालसाज फर्जी कॉल और SMS के जरिए पेटीएम KYC के नाम पर ठगी करते थे.
09:16 AM IST